Mandi: सराज में बाढ़ से पटिकरी पावर प्रोजैक्ट पूरी तरह तबाह, कंपनी को अरबों का नुक्सान

Edited By Vijay, Updated: 01 Jul, 2025 05:51 PM

flood in saraj destroyed patikari power project loss of billions

जिला मंडी के सराज क्षेत्र में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। बारिश के चलते खड्ड में आई भयंकर बाढ़ ने क्षेत्र के 16 मैगावाट क्षमता वाले पटिकरी पावर प्रोजैक्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया है।

पंडोह (विशाल): जिला मंडी के सराज क्षेत्र में सोमवार रात हुई भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। बारिश के चलते खड्ड में आई भयंकर बाढ़ ने क्षेत्र के 16 मैगावाट क्षमता वाले पटिकरी पावर प्रोजैक्ट को पूरी तरह तबाह कर दिया है। यह प्रोजैक्ट सराज की बिजली जरूरतों को पूरा करने के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी अहम था, लेकिन बीती रात बाढ़ ने डैम से लेकर पावर हाऊस तक की पूरी संरचना को तहस-नहस कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा से कंपनी को अरबों रुपए का नुक्सान हुआ है।

ड्यूटी पर तैनात 12 कर्मियाें ने भागकर बचाई जान
पटिकरी पावर प्रोजैक्ट के एजीएम एवं प्रोजैक्ट इंचार्ज श्याम लाल ने बताया कि सोमवार देर रात अचानक खड्ड का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया। देखते ही देखते बाढ़ का पानी पटिकरी पावर हाऊस में घुस गया। उस समय पावर हाऊस में 8 कर्मचारी और डैम साइट पर 4 कर्मचारी नाइट ड्यूटी पर तैनात थे। बाढ़ की तीव्रता को देखते हुए सभी कर्मचारियों ने भागकर जान बचाई, जिससे कोई जान का नुक्सान नहीं हुआ।
PunjabKesari

प्रोजैक्ट की संरचना को भारी क्षति
श्याम लाल ने जानकारी दी कि वर्ष 2008 में कमीशन हुआ यह पावर प्रोजैक्ट अब पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है। बाढ़ ने डैम, पावर हाऊस, विद्युत पैनल और उपकरणों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य में लगी एक ठेकेदार की मशीन, एक टिप्पर और दो कंक्रीट मिक्सिंग मशीनें भी बाढ़ में बह गईं। पावर प्रोजैक्ट के तहत डैम से पावर हाऊस तक 4 किलोमीटर लंबी पानी की सुरंग और 500 मीटर लंबा स्टील पैनस्टॉक बनाया गया था, जिन्हें भी आंशिक क्षति पहुंची है।

वर्ष 2023 में भी हुआ था बड़ा नुक्सान
प्रोजैक्ट इंचार्ज श्याम लाल ने बताया कि वर्ष 2023 की बरसात में भी इस प्रोजैक्ट को करीब 25 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ था। उस दौरान सभी टरबाइनों की मुरम्मत की गई थी और पावर हाऊस के विद्युत पैनलों को बदला गया था। सुरक्षा के लिहाज से 6 मीटर ऊंची और 150 मीटर लंबी प्रोटेक्शन वॉल भी बनाई गई थी, लेकिन इस बार पानी इस दीवार को भी पार कर गया। श्याम लाल के अनुसार प्रोजैक्ट की स्थिति अब ऐसी नहीं रही कि मामूली मुरम्मत से इसे दोबारा चालू किया जा सके। इसे यदि दोबारा शुरू करना है तो नए सिरे से पूरे प्रोजैक्ट का निर्माण करना पड़ेगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!