Edited By Kuldeep, Updated: 06 Feb, 2025 03:43 PM
थाना सदर के तहत आने वाले जबली में एक व्यक्ति के साथ एक युवक ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी स्कूटी भी जलाने का प्रयास किया।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना सदर के तहत आने वाले जबली में एक व्यक्ति के साथ एक युवक ने न केवल मारपीट की, बल्कि उसकी स्कूटी भी जलाने का प्रयास किया। थाना सदर पुलिस ने अमीन मोहम्मद निवासी 109 धौलरा-बिलासपुर की शिकायत के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि गत दिवस वह स्कूटी से जबली गया था तथा जब वहां से वापस आने लगा तो वहां पर एक युवक आया, जोकि कथित तौर पर नशे में था। उसने आरोप लगाया कि जब वह वापस आने लगा तो आरोपी ने उसकी स्कूटी को रोककर उसके साथ यह कहकर मारपीट की कि उसने उसके साथ गाली-गलौच की है।
इतना ही नहीं, आरोपी ने उसकी स्कूटी की चाबी छीन ली तथा उसे जलाने का प्रयास भी किया। स्थानीय दुकानदारों ने उसे आरोपी के चंगुल से छुड़वाया। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना सदर पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।