Edited By Jyoti M, Updated: 10 Jul, 2025 10:11 AM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। भारी बारिश के बीच, द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमांद के गाडनाल गांव में एक 15 कमरों का दो मंजिला मकान पल भर में जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में पूरा परिवार बेघर हो गया है और...
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। भारी बारिश के बीच, द्रंग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कमांद के गाडनाल गांव में एक 15 कमरों का दो मंजिला मकान पल भर में जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में पूरा परिवार बेघर हो गया है और लाखों का सामान भी जल गया। घर में रहने वाले 35 लोग अब खुले आसमान के नीचे आ गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अचानक घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग इतनी भीषण हो गई कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि भारी बारिश के दौरान किसी अज्ञात वजह से यह हादसा हुआ होगा।
यह मकान नबरतरू नाम के व्यक्ति का था, जो अपने पांच बेटों - महेंद्र सिंह, तापे राम, डोले राम, बीजे राम और भीम देव - और उनके पूरे परिवार के साथ इसमें रहते थे। हादसे के वक्त नबरतरू अपनी पोती के इलाज के लिए शिमला गए हुए थे। जैसे ही उन्हें घर में आग लगने की खबर मिली, वह तुरंत वापस लौटे, लेकिन तब तक सब कुछ राख में बदल चुका था।
नबरतरू ने बताया कि उनके घर में उनकी पत्नी, पांच बेटे और उनकी बहुएं व पोत्रबधुएं रहती थीं। घर में लाखों रुपये के गहने, कीमती सामान और अन्य जरूरी चीजें थीं, जो आग की भेंट चढ़ गईं। उन्होंने भावुक होकर बताया कि अब उनके पास तन पर पहने कपड़ों के सिवाय कुछ भी नहीं बचा है। इस विपदा की घड़ी में पूरा परिवार टूट गया है।
प्रभावित परिवार ने अब प्रदेश सरकार, स्थानीय प्रशासन और समाज के दानी सज्जनों से मदद की गुहार लगाई है। उन्हें इस मुश्किल समय में रहने के लिए छत और गुजर-बसर करने के लिए आर्थिक सहायता की सख्त जरूरत है। इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है और सभी नबरतरू और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।