जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने को तैयार, बीजेपी को करेगी विदा : राजेंद्र राणा

Edited By Vijay, Updated: 29 Apr, 2022 07:09 PM

executive president rajender rana

ऊना जिले के मैहतपुर से पटलांदर तक कई स्थानों पर हुए स्वागत समारोहों के बीच नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी सरकार बदलेगी और हर सूरत में बदलेगी। महंगाई, बेरोजगारी व...

हमीरपुर (ब्यूरो): ऊना जिले के मैहतपुर से पटलांदर तक कई स्थानों पर हुए स्वागत समारोहों के बीच नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं का उत्साह बता रहा है कि बीजेपी सरकार बदलेगी और हर सूरत में बदलेगी। महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से तंग जनता ने बीजेपी सरकार की पैंशन का डाक्यूमैंट तैयार कर लिया है। अब सिर्फ चुनाव का इंतजार है, जिसमें जनता अपने हस्ताक्षर करके बीजेपी को विदा करेगी। राणा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुटता से काम करने का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि अनुशासन और एकजुटता ही सत्ता का मूलमंत्र है। जनता कांग्रेस को सत्ता सौंपने के लिए तैयार है। जनता की तैयारी का सम्मान करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं को एकजुटता व समरसता के भाव से काम करना जरुरी है। कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद राजेंद्र राणा का संवाद बेहद सधा हुआ व जिम्मेदारी से भरपूर लग रहा था। 
PunjabKesari, Congress Executive President Rajender Rana Image

राणा ने कहा कि एक-एक नेता व एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी व जवाबदेही से चुनाव में उतरना होगा। उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी का आभार व धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस संगठन की टीम को चुना व नियुक्त किया है उससे कांग्रेस में नई स्फूर्ति का संचार है। हिमाचल में 4 कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के सवाल पर राणा ने कहा कि पार्टी के इस प्रयास व कदम से कांग्रेस प्रदेश के हर चप्पे में जिम्मेदारी व जवाबदेही से और सशक्त होकर उभरेगी। 
PunjabKesari, Congress Executive President Rajender Rana Image

कांग्रेस के आगामी मुख्यमंत्री के सवाल पर राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री तय करना कार्यकर्ताओं व नेताओं के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है जो सही होगा उसके नाम पर कांग्रेस आलाकमान का फरमान आएगा। बहरहाल कांग्रेस को प्रचंड बहुमत से जिताने की चुनौती कांग्रेस की टीम व कार्यकर्ताओं की रहेगी। उन्होंने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि महसूस कर रहा हूं कि जनता बीजेपी को रुखस्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है बस कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की तैयारी का निष्ठा से सम्मान करें।
PunjabKesari, Congress Executive President Rajender Rana Image

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!