Mandi: ताजा घटनाओं से प्रदेश शर्मसार, जनता के बीच भय व आतंक का माहौल : जयराम

Edited By Kuldeep, Updated: 04 Jan, 2026 10:11 PM

mandi recent incident public fear state disgraced

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं पहाड़ी प्रदेश में घट रही हैं वो बेहद चिंताजनक हैं। ऐसा लग रहा है जनता का सरकार की कानून व्यवस्था से विश्वास ही उठ गया है।

मंडी (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार की घटनाएं पहाड़ी प्रदेश में घट रही हैं वो बेहद चिंताजनक हैं। ऐसा लग रहा है जनता का सरकार की कानून व्यवस्था से विश्वास ही उठ गया है। सरकार न तो शांति व्यवस्था कायम कर पा रही है और न शांति भंग करने वाले दोषियों को पकड़ पा रही है। ऐसे में जो अराजकता का माहौल बना हुआ है वो हिमाचल की संस्कृति के अनुरूप नहीं है। आज से पहले हिमाचल में विस्फोट होने जैसी घटनाएं कभी नहीं हुई हैं। गत वर्ष शिमला में विस्फोट हुआ और अब नए वर्ष में पुलिस थाने के बाहर नालागढ़ में हुआ। अब जो हो रहा है वो काफी चिंताजनक है। मंडी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने धर्मशाला में कालेज छात्रा की मौत मामले में भी उच्च स्तरीय और सही जांच करवाने की सलाह प्रदेश सरकार को दी है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। जब शिमला में डॉक्टर और मरीज के बीच घटनाक्रम हुआ था तो उस वक्त भी हमने सरकार को जांच करवाकर कार्रवाई करने की सलाह दी थी। इस मामले में भी हम सरकार को यही सलाह दे रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर जो तथ्य सामने आ रहे हैं उसमें सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। इसलिए प्रदेश सरकार को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवानी चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से इस तरह की घटनाओं से प्रदेश शर्मसार हुआ है। यह एक हृदयविदारक घटना है और हमारी संवेदनाएं मृतक छात्रा के परिजनों के साथ हैं।

जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में हुए धमाके को लेकर भी प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस धमाके के पीछे एक संगठन का नाम आ रहा है, यदि यह सही है तो फिर यह प्रदेश के लिए चिंता का विषय है। ऐसी वारदातों के लिए हिमाचल प्रदेश में कोई स्थान नहीं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बिगड़ती कानून व्यवस्था आज बहुत चिंता का विषय है। सरकार के काम करने के तरीके से लग रहा है कि मुख्यमंत्री खुद ही गंभीर नहीं हैं। जनता में बिगड़ती कानून व्यवस्था से भय और आतंक का माहौल है। सरकार को शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था बना कर उस दिशा में काम करना होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!