Edited By Kuldeep, Updated: 07 Jan, 2026 08:57 PM

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों को वामपंथी और कांग्रेसी विचारधारा की हताशा करार दिया है।
शिमला (ब्यूरो): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए आपत्तिजनक नारों को वामपंथी और कांग्रेसी विचारधारा की हताशा करार दिया है। उन्होंने कहा कि सत्ता और जनसमर्थन से दूर होने के कारण विरोधी दल नैतिकता, मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों को पूरी तरह त्याग चुके हैं। जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी बयान में इस घटना की निंदा की।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश की प्रगति, बढ़ती शक्ति और शांति ही कुछ लोगों को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस घटना की गंभीरता से जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने सरकार की तरफ से आवासीय प्लाटों की रजिस्ट्रेशन फीस को जन विरोधी करार दिया। उन्होंने कहा कि रेरा के तहत हाऊसिंग प्रोजैक्ट के पंजीकरण शुल्क में 4 गुणा बढ़ौतरी कर आम जनता पर एक और आर्थिक बोझ डाल दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा इन जनविरोधी निर्णयों की कड़ी निंदा करती है।