Edited By Kuldeep, Updated: 11 Jan, 2026 10:27 PM

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने रविवार को परौर, घरथोली और कुरल में चलाए गए जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियां, नाकामी और गरीब विरोधी चेहरे का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है।
पालमपुर : प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने रविवार को परौर, घरथोली और कुरल में चलाए गए जनसम्पर्क अभियान के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार की झूठी गारंटियां, नाकामी और गरीब विरोधी चेहरे का पूरी तरह पर्दाफाश हो गया है। सत्ता में आने से पहले गारंटी और राहत का ढोल पीटने वाली कांग्रेस सरकार आज प्रदेश की जनता के साथ खुला धोखा कर रही है। हिमाचल की जनता अब पूछ रही है कि आखिर यह कैसी सरकार है जो गरीबों के नाम पर वोट लेती है और सत्ता में आते ही उन्हीं गरीबों का हक छीन लेती है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सुलह विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान विधायक विपिन सिंह परमार ने कहा कि बीपीएल सूची में कांग्रेस सरकार ने सबसे बड़ा अन्याय किया है।
पात्र गरीब परिवारों को जानबूझकर सूची से बाहर रखा गया है, जबकि सिफारिश और पहचान के दम पर अपात्र लोग बीपीएल में शामिल किए गए हैं। यह प्रशासनिक चूक नहीं, बल्कि गरीबों के खिलाफ सोची-समझी साजिश है। कांग्रेस सरकार की नीतियां साफ तौर पर यह साबित करती हैं कि वह कभी भी गरीबों की हितैषी नहीं रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही विकास की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है।
भाजपा शासनकाल में परौर में पॉलीटैक्नीकल कॉलेज के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था, ताकि क्षेत्र के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार मिल सके। तीन साल बीत जाने के बाद भी कांग्रेस सरकार इस परियोजना को आगे बढ़ाने में पूरी तरह नाकाम रही है। हिमाचल की जनता हिसाब रखना जानती है और आने वाले समय में इस जनविरोधी, गरीब विरोधी और विकास विरोधी सरकार को लोकतांत्रिक तरीके से करारा जवाब देगी। कार्यक्रमों के दौरान अवनीश कुमार, सागर कौंडल, मेहर चंद, अभिषेक, रवि कुमार व अंसित कुमार ने भाजपा ज्वाइन की ।