Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 04:22 PM

कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भडोली क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिजली चोरी और अनाधिकृत बिजली उपयोग के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है।
ज्वालामुखी (नितेश): कांगड़ा जिला के ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भडोली क्षेत्र में विद्युत विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बिजली चोरी और अनाधिकृत बिजली उपयोग के एक गंभीर मामले का खुलासा किया है। विभाग की ओर से की गई छापेमारी के दौरान पाया गया कि एक घर और दुकान में बिजली की 'कुंडी' लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। बिजली बोर्ड की इस कार्रवाई में दोषियों पर कुल 1,33,444 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
अधीक्षण अभियंता (एक्सियन) कर्णवीर सिंह पटियाल ने बताया कि विभाग काे सूचना मिली थी कि भडोली विद्युत उपमंडल क्षेत्र में बिजली की चोरी की हाे रही है। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और कार्रवाई अमल में लाई। एक्सियन ने बताया कि विभाग ने क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए निगरानी को सख्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि जिन उपभोक्ताओं द्वारा अवैध रूप से बिजली का प्रयोग किया जा रहा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग समय-समय पर छापेमारी करता रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
एक्सियन ने आम जनता से भी अपील की कि वे बिजली का ईमानदारी से उपयोग करें और किसी भी तरह की चोरी या अनधिकृत कनैक्शन से बचें। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में यदि कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके विरुद्ध विद्युत अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक