Edited By Jyoti M, Updated: 03 Feb, 2025 03:30 PM
5 फरवरी बुधवार को 11 के.वी. एच.टी. नसवाल-डगांर फीडर की मुरम्मत व पुराने लकड़ी के पोलों को बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते विद्युत अनुभाग दधोल, डंगार, बद्धाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव बोली, कलोह, निहारी, सेऊ, छजंयार, देहलवीं, केट,...
भराड़ी, (राकेश): 5 फरवरी बुधवार को 11 के.वी. एच.टी. नसवाल-डगांर फीडर की मुरम्मत व पुराने लकड़ी के पोलों को बदलने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है, जिसके चलते विद्युत अनुभाग दधोल, डंगार, बद्धाघाट के अंतर्गत आने वाले गांव बोली, कलोह, निहारी, सेऊ, छजंयार, देहलवीं, केट, बाह, जरोड़ा, लेठवीं, छन्दोह, डंगार, हरितल्यागर, भदसी, चोखणा व आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9:30 से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।
यह कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर रहेगा। यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नम्बर-2 घुमारवीं विवेकानंद शर्मा ने दी है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।