Edited By Vijay, Updated: 21 May, 2023 10:00 PM
![education minister rohit thakur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_5image_21_59_564555136rohitthakur-ll.jpg)
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को मजबूत करने और कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के 5970 पद भरेगी। वह जुब्बल उपमंडल की मंढोल पंचायत में 2 करोड़ रुपए के उद्घाटन व...
शिमला (हैडली): शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सरकार दूरदराज के क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों को मजबूत करने और कमजोर वर्गों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों के 5970 पद भरेगी। वह जुब्बल उपमंडल की मंढोल पंचायत में 2 करोड़ रुपए के उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मंढोल पंचायत में 40 लाख रुपए से निर्मित लोक भवन तथा 24 लाख से पंचायत भवन कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने मंढोल में 1.48 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे आऊटडोर स्टेडियम का भी शिलान्यास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी को सेब उत्पादकों की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और छोटे और सीमांत किसानों के हितों की रक्षा के लिए यूनिवर्सल कार्टन को वास्तविकता बनाने के लिए सक्रिय नीतियों के लिए धन्यवाद दिया।
ग्राम पंचायतों में सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय बनाने को दी जाएगी प्राथमिकता
रोहित ठाकुर ने कहा कि खड़ापत्थर-मंढोल रोड को चौड़ा किया जाएगा। उन्होंने मंढोल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवन खंड के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र की संबंधित ग्राम पंचायतों में सामुदायिक केंद्र और पुस्तकालय बनाने को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने युवाओं से नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने और रचनात्मक चीजों में अपनी ऊर्जा लगाने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई को विकास के मामले में प्रदेश में आदर्श निर्वाचन क्षेत्र बनाया जाएगा।
शान-ए-बुशहर स्मारिका का किया अनावरण
रोहित ठाकुर ने क्रिकेट टूर्नामैंट के दौरान युवक मंडल द्वारा संकलित स्मारिका शान-ए-बुशहर का भी अनावरण किया। प्रतियोगिता में 60 टीमों ने भाग लिया। पंचायत प्रधान चंद्र रांटा ने क्षेत्र की मांगों को उनके समक्ष रखा। उन्होंने लोक भवन के उद्घाटन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर जुब्बल-नावर-कोटखाई मंडल प्रमुख मोती लाल डेरटा, जिला परिषद सदस्य कुशाल मुंगटा, बीडीसी उपाध्यक्ष यशवंत जस्टा, एसडीएम राजीव सांख्यान, बीडीओ जुब्बल करण सिंह, पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here