नादौन में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद, साक्षात्कार 25 को

Edited By Jyoti M, Updated: 20 Apr, 2025 10:08 AM

100 posts of security guard and supervisor will be filled in naidun

जिला बिलासपुर की एसआईएस इंडिया कंपनी में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप-रोजगार कार्यालय नादौन, जिला हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र...

हमीरपुर। जिला बिलासपुर की एसआईएस इंडिया कंपनी में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजर के 100 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उप-रोजगार कार्यालय नादौन, जिला हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे। जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए दसवीं पास व फेल तथा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

अभ्यर्थी की  आयु 19  से 40 वर्ष तथा ऊंचाई 168 सेंटीमीटर व उससे अधिक तथा वज़न 54 किलोग्राम से 95 किलोग्राम  होना चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा 17,000 रुपये से 21,000 रुपये वेतन प्रति माह दिया जाएगा । सभी पात्र अभ्यर्थियों को मौके पर ही ऑफर लैटर दिए जाएंगे ।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है। भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है। भर्ती में भाग लेने वाले उमीदवारों को आने जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

142/3

16.1

Chennai Super Kings are 142 for 3 with 3.5 overs left

RR 8.82
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!