Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 09:33 PM

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2025 के अंतर्गत एचएएस सहित अन्य विभागों में पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एचएएस के 2 पदों के अलावा 3 अन्य विभागों में कुल 28 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगेे हैं। ये आवेदन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने मांगे हैं और उम्मीदवार 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
इसके तहत कार्मिक विभाग के अंतर्गत एचएएस के 2 पदों को भरा जाएगा, जबकि ग्रामीण विकास विभाग में ब्लॉक डिवैल्पमैंट ऑफिसर के 9 पद, राजस्व विभाग में तहसीलदार के 9 पद और स्टेट टैैक्स एंड एक्साइज विभाग में असिस्टैंट कमिश्नर के 10 पदों को भरा जाएगा। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की सचिव निवेदिता नेगी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वैबसाइट पर संबंधित लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी आयोग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।