Edited By Jyoti M, Updated: 13 Apr, 2025 11:57 AM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद और असिस्टैंट प्रोफैसर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 15 अप्रैल को खुलेगा,...
शिमला, (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) में शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय ने एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद और असिस्टैंट प्रोफैसर के 8 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल 15 अप्रैल को खुलेगा, जबकि 3 मई तक आवेदन किया जा सकेगा।
विश्वविद्यालय की ओर से विज्ञापित किए गए पदों में विश्वविद्यालय के पी. जी. सैंटर शिमला में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस विषय में एसोसिएट प्रोफैसर का 1 पद शामिल है, जबकि पी.जी. सैंटर शिमला में फोरैन लैंग्वेज रशियन व फ्रेंच विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 1-1 पद, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटैलीजैंस विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 3 पद और फिजिक्स विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर का 1 पद भरा जाएगा। इसी तरह यूनिवर्सिटी इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी में इलैक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय में असिस्टैंट प्रोफैसर के 2 पदों को भरा जाएगा।