Shimla: शिक्षा मंत्री ने डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग का किया शिलान्यास

Edited By Jyoti M, Updated: 19 Jul, 2025 10:02 AM

education minister attended rampuri jatra mela as the chief guest

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल की ग्राम पंचायत पराली के डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (SIEMAT), जुब्बल का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि यह संस्थान सरकार की एक...

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जुब्बल की ग्राम पंचायत पराली के डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (SIEMAT), जुब्बल का शिलान्यास किया। गौरतलब है कि यह संस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। 17 करोड़ 51 लाख रूपये की लागत से बनने वाला यह स्वायत्त संस्थान शैक्षिक नियोजन, प्रबंधन, अनुसंधान, प्रशिक्षण और मूल्यांकन को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह संस्थान प्रदेश में शैक्षिक नीतियों में सुधार, प्रबंधन कौशल के विकास, अनुसंधान को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण और मूल्यांकन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि हिमाचल सरकार प्रदेश में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है और उक्त संस्थान इसी दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में 200 प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेंगे। इसके निर्माण का टेंडर आबटित कर लिया गया है और कार्य शीघ्र आरम्भ कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, शिक्षा को सर्व सुलभ और गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए है जिसके तहत विभिन्न श्रेणीयों के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के हज़ारों पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। साथ ही अन्य देशों की शिक्षा प्रणाली को समझने और उससे सीखने की दिशा में हिमाचल के मेधावी विद्यार्थियों को सिंगापुर और कम्बोडिया जैसे देशों में भेजा गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में वह लेह और लद्दाख की यात्रा पर भी गए थे जहाँ पर उन्हें प्रसिद्ध पर्यावरणविद और शिक्षाविद सोनम वांगचुक से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ।

शिक्षा मंत्री रामपुरी जातर मेला में बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल

रोहित ठाकुर ने तहसील जुब्बल के डक़ैड़ गाँव में देवता साहिब शाडी बनाड़ महाराज जी के मंदिर में शीश नवाया व पूजा अर्चना में शामिल होकर देवता साहिब का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात् परंपरागत “रामपुरी जातर” के लिए देवता साहिब की पालकी के प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। रोहित ठाकुर ने जुब्बल के ऐतिहासिक तीन दिवसीय ज़िला “रामपुरी जातर” के अंतिम दिन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रामपुरी पहुँचने पर स्थानीय लोगों व मेला आयोजन कर्ताओं द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्र व सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा माननीय शिक्षा मंत्री का स्वागत किया गया।

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मेला कमेटी रामपुरी के सभी आयोजनकर्ताओं को मेले के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने बताया कि हमारा क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से विश्व भर में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है और यहाँ स्थानीय लोग अपने देवी-देवताओं में अटूट श्रद्धा और विश्वास रखते है तथा समय-समय पर इन देवताओं के मेले और त्यौहार आयोजित किये जाते हैं।ऐतिहासिक ज़िला स्तरीय रामपुरी मेला जुब्बल क्षेत्र के आराध्य देवता शाड़ी बनाड़ के सम्मान में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जहाँ पर स्थानीय और साथ लगते गाँव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं और देवता का आशीर्वाद लेते हैं।साथ ही यहाँ पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाते हैं।

रोहित ठाकुर ने बताया कि मेले और त्यौहार हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है और हम सभी को अपनी भाषा, बोली और गीत संगीत को अपनाना चाहिए जिससे हमारी महान संस्कृति सुरक्षित और संरक्षित रह सके। संस्कृति को बढ़ावा देने की दृष्टि से रामपुरी मेला, राथल मेला, महासू मेला शवाल मेला को ज़िला स्तरीय मेला घोषित किया गया है। रोहित ठाकुर ने मेले में भाग लेने पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि आज इस अवसर में भाग लेने पर और देवता शाड़ी बनाड़ का आशीर्वाद लेने पर वह अपने आप को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने मेला आयोजनकर्ताओं को 50000 रुपये देने की घोषणा की।

जुब्बल में हो रहा चहूंमुखी विकास

शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल उनका गृह क्षेत्र है और पूरे जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की तरह ही यहाँ पर भी अभूतपूर्व और चहूंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है जिसके अंतर्गत विभिन्न सड़कों एवं भवनो का निर्माण हुआ है। आईटीआई जुब्बल में 11 करोड़ रूपये से निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र के भवन का निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जायेगा। रामपुरी मेला ग्राउंड तक सड़क को 20 लाख रूपये व्यय करके पक्का किया गया है। साथ ही 7 लाख रूपये की लागत से सलावकरा सड़क का कार्य प्रगति पर है और 5 लाख 50 हज़ार रूपये से नकटाड़ा सड़क का कार्य शीघ्र आरम्भ कर लिया जायेगा।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर ज़िला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण यशवंत छाजटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल दीपक कालटा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जोगिंदर चौहान, मेला केमेटी के अध्यक्ष चन्दर चौहान, उपमंडल दण्डाधिकारी जुब्बल गुरमीत नेगी, बीडीओ जुब्बल एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!