Edited By Vijay, Updated: 05 Apr, 2025 06:02 PM

करसोग में शनिवार को 7 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारम्भ मुख्यातिथि डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने किया। उन्होंने इस अवसर पर ममलेशवर महादेव की पूजा-अर्चना की और बैल पूजन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया।
करसोग (धर्मवीर): करसोग में शनिवार को 7 दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले का शुभारम्भ मुख्यातिथि डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने किया। उन्होंने इस अवसर पर ममलेशवर महादेव की पूजा-अर्चना की और बैल पूजन कर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई प्रदर्शनियों का भी अवलोकन भी किया। इस मौके पर ममलेशवर महादेव मंदिर से लेकर मेला मैदान तक ममलेशवर महादेव की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई, जिसमें देवताओं सहित सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।

मेले के शुभारम्भ अवसर पर डीसी अपूर्व देवगन ने अपने संबोधन में ममलेश्वर महादेव और यहां उपस्थित सभी देवी-देवताओं को नमन करते हुए कहा कि मेले हमारे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हें संजोकर रखना हम सभी का दायित्व है, ताकि आने वाले पीढ़ियों को हम अपनी समृद्ध संस्कृति से जोड़ सकें। उन्होंने कहा कि मंडी जिला के साथ-साथ प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले मेले प्रदेश की देव संस्कृति पर आधारित है जो लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का कार्य भी करती है।
अपूर्व देवगन ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो युवाओं का जीवन बर्बाद कर रही है, ऐसे में हर माता-पिता का दायित्व है वे अपने बच्चों पर नजर रखें कि उनका बच्चा कहा जा रहा है और क्या कर रहा है। बच्चों को चैक करते रहें कि कहीं वे नशा तो नहीं कर रहे हैं। अपूर्व देवगन ने कहा कि 7 वर्ष पहले करसोग में लाइब्रेरी शुरू की गई थी जो आज भी चल रही है। शीघ्र ही इस लाइब्रेरी को मिनी सचिवालय भवन में चलाया जाएगा, जहां और अधिक सुविधा जुटाई जा रही है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से आग्रह किया कि लाइब्रेरी की इस सुविधा का लाभ उठाएं और अपना जीवन संवारे। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ने की आदत को अपनाएं तभी अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
इस मौके पर मेला समिति अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने मुख्यातिथि को परम्परानुसार शाॅल, टोपी व समृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव पीएस नेगी, पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम शर्मा तहसीलदार वरुण गुलाटी, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला, सहित विभिन्न संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here