Edited By Kuldeep, Updated: 22 Jul, 2025 04:27 PM

जिला कांगड़ा में अभी भी राशन कार्ड ब्लॉक होने के चलते उपभोक्ताओं को मासिक राशन लेने संबंधी समस्या से परेशान होना पड़ रहा है।
धर्मशाला (विवेक): जिला कांगड़ा में अभी भी राशन कार्ड ब्लॉक होने के चलते उपभोक्ताओं को मासिक राशन लेने संबंधी समस्या से परेशान होना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा में उचित मूल्य की दुकानों से अलग-अलग श्रेणी के तहत कुल 40,000 राशन कार्ड बिना ई-केवाईसी के चलते ब्लॉक हो गए थे। इसके चलते इन उपभोक्ताओं को राशन संबंधी समस्या से वंचित होना पड़ रहा था। हालांकि संबंधित विभाग के तहत अधिकृत डिपुओं में राशन कार्ड की ई-केवाईसी होने के बाद उपभोक्ताओं को राशन उपलब्ध हो गया है।
अब तक कुल 32,000 ब्लॉक राशन कार्ड पुन: चालू हो गए हैं, जबकि अभी भी 8000 के करीब राशन कार्ड ब्लॉक चल रहे हैं। उधर, इस संबंध में जिला खाद्य नियंत्रक पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि अब तक करीब 32,000 राशन कार्ड पुन: चालू कर दिए हैं और यह राशन कार्ड धारक दोबारा से डिपो राशन के लिए पात्र हो गए हैं, जबकि 8 हजार के करीब राशन कार्ड अभी भी ब्लॉक चल रहे हैं। ऐसे में यह राशन कार्ड धारक भी राशन कार्ड से संबंधित ई-केवाईसी करवाएं।