Kangra: विकसित भारत निर्माण के दृष्टिकोण से बेहतर है केंद्र बजट : नरेश

Edited By Kuldeep, Updated: 16 Feb, 2025 06:38 PM

dharamshala india construction central budget better

भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में आठवीं बार पेश किया गया केंद्र बजट विकसित भारत निर्माण के दृष्टिकोण से बेहतर बजट है।

धर्मशाला (विवेक): भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से संसद में आठवीं बार पेश किया गया केंद्र बजट विकसित भारत निर्माण के दृष्टिकोण से बेहतर बजट है। रविवार को धर्मशाला में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान नरेश ने बताया कि केंद्र सरकार ने बजट के जरिये निजी क्षेत्र को निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इस बजट में मध्यम वर्ग को 1 लाख करोड़ की छूट दी है। साथ ही बजट में स्वास्थ्य, पर्यटन को ध्यान में रखते हुए 50 शहरों को चिन्हित किया है। इसके अलावा फसलों को वायु परिवर्तन से बचाने पर योजना बनाने के साथ छोटे लघु उद्योगों को बड़ा सहारा देते हुए क्रैडिट गारंटी बढ़ाई है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य और आश्रय पर फोकस करते हुए कैंसर सैंटर बनाने पर आगे बढ़ा जाएगा।

इसके अलावा डिलीवरी करने वाले लड़कों को पांच लाख रुपए सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए बेहतरीन कार्य किया है। इसके साथ ही शिक्षा में मात्र भाषाओं, गरीब लोगों को मकान, हवाई उड़ानों को नए स्टेशनों के साथ जोड़ने को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा के विधायक पवन काजल, पूर्व मंत्री विपिन सिंह परमार, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश शर्मा, भाजपा संगठनात्मक जिला कांगड़ा अध्यक्ष सचिन शर्मा व भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी विश्व चक्षु मौजूद रहे।

नरेश ने बताया, केंद्र में मोदी सरकार से पहले हिमाचल प्रदेश में 2009-14 तक 108 करोड़ रुपए की वार्षिक औसत थी। मोदी सरकार आने के बाद इसमें बढ़ौतरी हुई। इसके अलावा प्रदेश में नए ट्रैकों, फ्लाईओवर अंडर ब्रिज निर्माण केंद्र की देन है।

इससे पहले लायंस भवन में केंद्र बजट पर चर्चा के दौरान बंसल ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की। नरेश ने कहा कि योगी ने महाकुंभ में स्नान को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था की है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!