Shimla: दोनों राष्ट्रीय उच्च मार्ग बहाल, अवरुद्ध सड़क मार्गों व विद्युत आपूर्ति बहाल करने में जुटे विभाग

Edited By Jyoti M, Updated: 30 Dec, 2024 09:53 AM

departments busy in restoring blocked roads and power supply

जनजातीय जिला किन्नौर में गत 2 दिनों में हुई बर्फबारी के बाद हालांकि रविवार को मौसम साफ हो गया था तथा जिला में धूप भी खिल गई है, परंतु लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं।

रिकांगपिओ, (रिपन/राजकुमार): जनजातीय जिला किन्नौर में गत 2 दिनों में हुई बर्फबारी के बाद हालांकि रविवार को मौसम साफ हो गया था तथा जिला में धूप भी खिल गई है, परंतु लोगों की दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। मौसम साफ होते ही लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग तथा जल शक्ति विभाग के कर्मचारी सड़क मार्गों, विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति को बहाल करने में जुट गए हैं, परंतु अभी भी अधिकांश संपर्क सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं, जिससे लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है, जबकि रिकांगपिओ से रामपुर- शिमला की ओर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।

विदित रहे कि जिला में 2 दिन हुए हिमपात के चलते जिला के लगभग 90 संपर्क सड़क मार्गों के अवरुद्ध होने के साथ-साथ अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति तथा पेयजल आपूर्ति प्रभावित हो गई है। वहीं मौसम के साफ होते ही लोग अपने घरों की छतों से बर्फ हटाने में जुट गए हैं। वहीं कार्यकारी उपायुक्त डा. शशांक गुप्ता ने बताया कि बर्फबारी से अवरुद्ध हुए मार्गों की बहाली के लिए लोक निर्माण, एन. एच. विभाग तथा ग्रिफ द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि पवारी से समधू तक एन. एच.-5 को तथा पवारी से कल्पा तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग-505 को भी बहाल कर दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन स्थल छितकुल सड़क मार्ग की बहाली के लिए भी रक्छम से विभाग की 2 मशीनों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है तथा शीघ्र ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा तथा छितकुल में जो भी पर्यटक फंसे हैं, मार्ग बहाल होते ही उन्हें शीघ्र भेजा जाएगा। अन्य संपर्क सड़क मार्गों आसरंग, कुन्नु, चारंग, नेसंग तथा सापनी आदि की बहाली के लिए विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बाधित हुई विद्युत आपूर्ति की बात करें तो रविवार सुबह तक 108 डी.टी. आर. प्रभावित थी, जिसमें से केवल 65 डी.टी.आर. शेष बची हैं।

विद्युत विभाग के एक्सियन का कहना है कि अधिकतर क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। जिला में हुए भारी हिमपात के चलते कार्यकारी उपायुक्त डा. शशांक गुप्ता ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला में 2 दिन हुई भारी बर्फबारी के कारण डुबलिंग से चांगो और सांगला से छितकुल तक का रास्ता शाम 4 बजे के बाद फिसलन भरा हो जाता है। इससे न केवल सड़क संपर्क बाधित होता है, बल्कि लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है। इसलिए एहतियात के तौर पर तथा जान-माल की हानि व क्षति की आशंका को देखते हुए अगले आदेश तक डुबलिंग से चांगो राष्ट्रीय राजमार्ग 5 और सांगला से छितकुल तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!