Edited By Kuldeep, Updated: 08 Jan, 2025 04:07 PM
ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की देश में दस्तक के बाद जिला में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।
बिलासपुर (बंशीधर): ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस (एचएमपीवी) की देश में दस्तक के बाद जिला में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रविंद्र ने बताया कि एचएमपीवी और कोविड-19 में कई समानताएं हैं । दोनों ही वायरस खांसी, बुखार, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या पैदा करते हैं। जिन मरीजों में इस तरह की समस्याएं दिखेंगी, उनकी रिपोर्ट चिकित्सक जिला स्वास्थ्य विभाग को भेजेंगे। जिस इलाके में इस तरह की समस्याओं वाले मरीज ज्यादा मिलते हैं, उस इलाके पर स्वास्थ्य विभाग पूरी निगरानी रखेगा तथा विभाग संबंधित मरीज को अपनी निगरानी में रखेगा। हालांकि जिला में अभी तक ऐसा कोई मामला नहीं है। बावजूद इसके विभाग ने इससे निपटने की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जानकारी के अनुसार जिला में यदि किसी भी व्यक्ति में ऐसे लक्षण पाए जाते हैं, तो विभाग ऐसे मरीज का मैडीकल कालेज नेरचौक या फिर आईजीएमसी शिमला में सैंपल भेजेगा। यदि संबंधित व्यक्ति पाॅजिटिव पाया जाता है, तो विभाग उसका उपचार करने के लिए दवाई देगा। इसके अतिरिक्त विभाग ने बिलासपुर अस्पताल में भी ऐसे मरीजों को दाखिल करेगा। जिला अस्पताल में 275 बिस्तरों में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके अतिरिक्त विभाग के पास संबंधित बीमारियों की दवाइयां उपलब्ध करवाएगा।