Edited By Vijay, Updated: 07 Sep, 2024 05:27 PM
डडौर-बग्गी व नलसर-चुनाहन सड़कों की मुरम्मत करना विभाग भूल गया है जिस कारण इन सड़क पर सफर करते समय हादसों का डर सता रहा है।
नेरचौक (हरीश): डडौर-बग्गी व नलसर-चुनाहन सड़कों की मुरम्मत करना विभाग भूल गया है जिस कारण इन सड़क पर सफर करते समय हादसों का डर सता रहा है। डडौर चौक के पास पिछले 2 वर्ष से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिनसे गुजरते समय दोपहिया वाहन चालकों को हादसों का डर सताता रहता है, वहीं बड़े वाहन भी हिचकोले खाते हुए गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही से यह सड़क हादसों की सड़क बनकर रह गई है। बग्गी तक हर जगह गड्ढे ही गड्ढे पड़े हुए हैं, वहीं सड़क के दोनों ओर निकासी नालियां भी सही ढंग से नहीं बनाई गई हैं।
2 वर्षों से लीपापोती कर रहा विभाग
लोक निर्माण विभाग सड़क की मुरम्मत करने के नाम पर 2 वर्षों से मात्र मिट्टी व पत्थर से लीपापोती करता आ रहा है जोकि एक-दो दिन के बाद सड़क से निकल जाते हैं, उसके बाद सड़क की हालत वैसी ही बन जाती है। इसके अलावा नलसर से चुनाहन सड़क भी खस्ताहाल है, जिसे सुधारने में विभाग दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। बता दें कि यह सड़क 6 पंचायतों की लाइफलाइन मानी जाती है। इस सड़क में भी जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिसमें वाहन चलाना काफी मुश्किल होता है।
अतिक्रमण बन रहा बड़ा कारण
लोगों का कहना है कि इस सड़क की दयनीय हालत का कारण यहां पर हुआ अतिक्रमण है। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण सभी अपनी मनमानी से यहां पर पानी फैंकते हैं तथा गाड़ियां पार्क करके रखते हैं। लोक निर्माण विभाग को भी इस बारे में कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
लोक निर्माण विभाग नेरचौक के सहायक अभियंता भूपेंद्र कुमार ने बताया कि डडौर चौक के पास सड़क की हालत को लेकर विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है, जल्द ही इसे दुरुस्त किया जाएगा। निशानदेही करवाई जाएगी और जिन लोगों ने अतिक्रमण किया होगा उन्हें नोटिस देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here