Edited By Vijay, Updated: 07 Oct, 2021 06:12 PM
चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को गरामौड़ा में फिर एक हादसा हुआ, जिसमें एक कैंटर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यूपी नंबर का कैंटर कुल्लू से सेब लोड करके दरभंगा बिहार जा रहा था।
स्वारघाट (पवन): चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वीरवार को गरामौड़ा में फिर एक हादसा हुआ, जिसमें एक कैंटर चालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार यूपी नंबर का कैंटर कुल्लू से सेब लोड करके दरभंगा बिहार जा रहा था। जैसे ही कैंटर गरामौड़ा में पहुंचा तो अचानक अनियंत्रित होकर ढांक से टकराने के बाद सड़क पर पलट गया। कैंटर में चालक सहित 3 लोग सवार थे।
हादसे के दौरान कैंटर चालक को गंभीर चोटें आईं जबकि अन्य 2 लोगों को मामूली चोटें आईं। कैंटर चालक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां उसने जख्मों के ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया। मृतक चालक की पहचान इरशाद अली (37) निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही स्वारघाट पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। मृतक चालक के सहयोगियों द्वारा हादसे का कारण कैंटर की ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
गौरतलब है कि सेब से लदे यूपी नंबर के कैंटर इसी स्थान पर बार-बार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और हादसे के बाद चालक ब्रेक फेल का दोष मढ़ देते हैं जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त हादसे चालकों द्वारा तेज रफ्तार में वाहन चलाने से हो रहे हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here