Kullu: सेल्फी लेते समय फिसले युवक का मिला शव

Edited By Kuldeep, Updated: 18 Dec, 2024 08:04 PM

dead body of a young man who slipped while taking a selfie was found

मनाली कोकसर के समीप चंद्रा नदी में गिरे युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ कोकसर घूमने आया था। सैल्फी लेते समय पांव फिसलने से युवक नदी में गिर गया था। युवक पर्यटक निखिल कुमार बोथरा उर्फ ​​चिंटू (28) पुत्र दिनेश बोथरा...

 मनाली(सोनू): मनाली कोकसर के समीप चंद्रा नदी में गिरे युवक का शव बरामद कर लिया है। युवक मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ कोकसर घूमने आया था। सैल्फी लेते समय पांव फिसलने से युवक नदी में गिर गया था। युवक पर्यटक निखिल कुमार बोथरा उर्फ ​​चिंटू (28) पुत्र दिनेश बोथरा निवासी जैन्याती नोहरा, गली बाड़मेर राजस्थान का रहने वाला था।
एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि डीएसपी राज कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त टीम का गठन किया। टीम में जिला पुलिस की क्यूआरटी, अटल टनल पुलिस टीम, एनडीआरएफ, स्थानीय रैस्क्यू टीम, एडवेंचर टुअर ओपरेटर एसोसिएशन, सिसू रेस्क्यू टीम, माउंटनीरिंग मनाली रेस्क्यू टीम, राफ्टिंग टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने बुधवार सुबह माइनस 13 डिग्री तापमान पर रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 10.30 बजे गुमशुदा पर्यटक का शव घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर नदी से बरामद हुआ। प्रभारी कोकसर चौकी द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!