Kangra: प्रधान और सचिव पर गिरी गाज, हाेगी इतने पैसों की रिकवरी

Edited By Kuldeep, Updated: 12 Apr, 2025 04:25 PM

dadasiba head secretary recovery

विकास खंड परागपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बठरा के सचिव तथा प्रधान से 42900 रुपए की रिकवरी वसूल की जाएगी।

डाडासीबा (सुनील): विकास खंड परागपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बठरा के सचिव तथा प्रधान से 42900 रुपए की रिकवरी वसूल की जाएगी। जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच ने इस संदर्भ में विकास खंड परागपुर के खंड विकास अधिकारी को जारी पत्र में कहा कि उक्त ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव के संयुक्त हस्ताक्षरों के साथ सभा निधि से 42900 रुपए की अनुचित निकासी की गई है। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा अलग-अलग कार्यों के चार फर्जी मस्ट्रोल तैयार किए गए जिनकी कुल राशि 42 हजार 900 रुपए बनती है।

इस पूरे मामले की जांच पूर्व खंड विकास अधिकारी मुकेश ठाकुर द्वारा पंचायत निरीक्षक द्वारा करवाई गई थी जिसमें यह पाया गया कि प्रधान और पंचायत सचिव दोनों ने मिलकर सभा निधि की राशि का दुरुपयोग किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए उस समय के खंड विकास अधिकारी ने प्रधान और सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा जिला पंचायत अधिकारी से की थी। इस बारे जब कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी परागपुर मनोज शर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला पंचायत अधिकारी कांगड़ा ने बठरा पंचायत के प्रधान और सचिव से रिकवरी वसूल करने के निर्देश दिए हैं। प्रधान और सचिव को रिकवरी जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जारी किए थे नोटिस
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर प्रधान और पंचायत सचिव को जिला पंचायत अधिकारी द्वारा नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन पंचायत प्रधान तथा पंचायत सचिव का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया जिसके चलते अब प्रधान तथा सचिव को पंचायत के खाते में उक्त रिकवरी जमा करवानी होगी। सरकारी मस्ट्रोलों में सेम डे कुछ मजदूरों की दिहाड़ी लगाने का मामला इसी ग्राम पंचायत के स्थानीय निवासी परीक्षित धीमान द्वारा उजागर किया गया था। उन्होंने इसकी प्रथम शिकायत खंड विकास अधिकारी परागपुर से की थी।

जांच रिपोर्ट में शिकायतकर्ता की शिकायत उचित पाई गई। जिला पंचायत अधिकारी द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार प्रधान व पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत बठरा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका उत्तर संंतोषजनक नहीं पाया गया। शिकायतकर्त्ता परीक्षित धीमान के आरोपों की पुष्टि हुई है, जिसमें सुनीता देवी प्रधान व रमन राय पंचायत सचिव ग्राम पंचायत बठरा से 42,900 रुपए की राशि वसूली योग्य है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!