Edited By Vijay, Updated: 11 Oct, 2022 07:42 PM
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। तय शैड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन मेें यह काऊंसलिंग प्रक्रिया...
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) में चल रहे बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। तय शैड्यूल के अनुसार विश्वविद्यालय के इक्डोल भवन मेें यह काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग 14 अक्तूबर से शुरू होगी और 21 अक्तूबर तक चलेगी। 14 अक्तूबर को सभी वर्ग (सामान्य,एससी/एसटी/पीएच/ईडब्ल्यू) के उम्मीदवारों के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। काऊंसलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले मैडीकल संकाय की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित होगी। इसके बाद नॉन मेडिकल संकाय की सीटों को भरने के लिए काऊंसलिंग 12 से 2 बजे तक और कॉमर्स संकाय की सीटों के लिए काऊंसलिंग दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। काऊंसलिंग में संबंधित पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग के तहत 50 प्रतिशत और आरक्षित वर्ग में 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवार शामिल हो सकेंगे।
काऊंसलिंग के दूसरे दिन 15 अक्तूबर को 65 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक वाले सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों की कला संकाय की सीटों के लिए सुबह 10 से शाम 5 बजे तक काऊंसलिंग होगी। इसके अलावा 17 अक्तूबर को आर्ट्स संकाय की सीटों के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों की क्वालिफाइंग एग्जाम में 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वालों की काऊंसलिंग होगी। शैड्यूल के अनुसार 18 अक्तूबर को कला संकाय की सीटों के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम में सामान्य श्रेणी के 55 प्रतिशत या इससे अधिक, आरक्षित श्रेणी के 45 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों की काऊंसलिंग आयोजित की जाएगी।
19 अक्तूबर को कला संकाय की सीटों के लिए क्वालिफाइंग एग्जाम में सामान्य श्रेणी के 50 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले उम्मीदवारों की काऊंसलिंग होगी। इसके बाद 20 अक्तूबर को सभी संकाय (मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स) में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फॉर्म की रि-चैकिंग होगी। इसके बाद 21 अक्तूबर को सभी संकाय (मेडिकल, नॉन मेडिकल व कॉमर्स) में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों की लिस्ट की कंसोलिडेशन की जाएगी। विश्वविद्यालय ने विस्तृत शैड्यूल वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है। इसके अलावा इक्डोल प्रबंधन ने अन्य दिशा-निर्देश व जानकारी भी वैबसाइट पर उपलब्ध करवा दी है।
बीएड कोर्स में 450 सीटों पर मिलेगा प्रवेश
इक्डोल में चल रहे बीएड कोर्स में 450 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। काऊंसलिंग के दौरान प्रवेश मिलने पर उसी समय उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस भी जमा करवानी होगी। बीएड कोर्स की 450 सीटों में से 25 सीटें मेडिकल संकाय की हैं जबकि 25-25 सीटें नॉन मेडिकल व कॉमर्स संकाय की हैं। इसके अलावा शेष 375 सीटें आर्ट्स संकाय की हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here