Edited By Vijay, Updated: 09 Mar, 2025 06:17 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने रविवार को परिधिगृह बिलासपुर में संयुक्त पत्रकार वार्ता कर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर जमकर राजनीतिक प्रहार किए।
बिलासपुर (विशाल): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर व पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने रविवार को परिधिगृह बिलासपुर में संयुक्त पत्रकार वार्ता कर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पर जमकर राजनीतिक प्रहार किए। रामलाल ठाकुर ने आरोप लगाए कि एम्स बिलासपुर के निर्माण में शुरू से ही भ्रष्टाचार हो रहा है जो अब तक चल रहा है। एम्स में निर्माण के सभी टैंडर दिल्ली में ही लगाए जाते हैं व मनमर्जी के ठेकेदारों व कंपनियों को काम देकर करोड़ों का गोलमाल किया जा रहा है।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि एम्स निर्माण के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने बिलासपुर की जमीन दी थी। इस जमीन पर सीमा दीवार लगाने के लिए करीब 19 करोड़ की राशि का टैंडर दिल्ली में ही हुआ व मात्र कुछ छोटे खम्भे व कंटीली तारें लगाकर काम की इतिश्री कर ली गई। अभी एम्स में भवन निर्माण के लिए जमीन को समतल करने के लिए 18 करोड़ का काम भी दिल्ली से ठेकेदार बुलवा कर करवाया जा रहा है। उन्होंने आरोपी लगाया कि एम्स में नर्सें, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा कर्मियों, आऊटसोर्स पर कर्मचारी रखने में भारी गोलमाल चल रहा है। आऊटसोर्स कर्मियों को कम मानदेय देकर सरकार से मिलने वाली धनराशि का गोलमाल किया जा रहा है।
रामलाल ठाकुर ने कहा कि नड्डा घोषणाएं बहुत करते हैं, लोगों को बरगला कर चले जाते हैं। पिछले चुनाव से पहले नड्डा ने बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में समाए ऐतिहासिक मंदिरों को बाहर निकालने के प्रोजैक्ट का शिगूफा छोड़ा। लुहणू में कुछ सर्वेक्षण का नाटक भी हुआ। चुनाव खत्म हुए तो नड्डा का यह कथित 1400 करोड़ रुपए का प्रोजैक्ट भी ठंडे बस्ते में समा गया। इस पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पूर्व जिला महासचिव अधिवक्ता प्रवीण शर्मा व कांग्रेस सदर इकाई प्रधान थुम्मण ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here