Edited By Vijay, Updated: 19 Apr, 2025 04:35 PM

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओं की बैठक शनिवार को परिधि गृह बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की।
बिलासपुर (विशाल): कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्त्ताओं की बैठक शनिवार को परिधि गृह बिलासपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने की। इस मौके पर हिमुडा निदेशक जितेंद्र चंदेल, जिला महिला बाल विकास निगम की अध्यक्ष तृप्ता ठाकुर, जिला परिषद सदस्य गौरव शर्मा, नौणी पंचायत प्रधान निर्मला राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेसी सुंदर लाल ठाकुर, पूर्व युकां अध्यक्ष वीरेंद्र संधू, पूर्व जिला युकां महासचिव विवेक चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत कांग्रेसी कार्यकर्त्ताओं ने परिधि गृह से लेकर शहीदी पार्क तक रोष रैली निकाली। रोष रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला जलाया व जमकर नारेबाजी भी की।
जांच एजैंसियों का लगातार दुरुपयोग कर रही केंद्र सरकार : आशीष ठाकुर
इस मौके पर कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए युवा नेता आशीष ठाकुर ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से लेकर आज तक केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को प्रताड़ित करने का कार्य कर रही है। केंद्र सरकार जांच एजैंसियों का लगातार दुरुपयोग कर रही है। आशीष ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस तरह से आए दिन बिहार और गुजरात में संगठन को मजबूत कर रही है, उसकी बौखलाहट में आकर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा चार्जशीट दायर की गई है। इस कृत्य का कांग्रेस पार्टी पूर्ण रूप से विरोध करती है। इस विरोध प्रदर्शन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को प्रताड़ित करना बंद करें अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा।
ये रहे प्रदर्शन में मौजूद
इस प्रदर्शन में युवा कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव पवन ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष युकां राहुल ठाकुर, जिला युकां महामंत्री रविंद्र परमार, पूर्व जिला महासचिव श्याम ठाकुर, पूर्व जिला युकां महासचिव संतोष कुमार, अधिवक्ता रोहित शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अनुसूचित कांग्रेस अनिल कुमार, श्री नयना देवी युकां अध्यक्ष राम मूर्ति, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष सदर नरेश कुमार, युकां शहरी इकाई उपाध्यक्ष कमल किशोर, सेवादल जिला संयोजक धीरज शर्मा, अमित दत्त, नरेंद्र ठाकुर, राकेश कुमार, मोहित हंस, लोहित हंस, बलबीर, पवन कुमार, कुलदीप, गीतू ठाकुर, निशांत, अक्षय, परवीन, पवन शर्मा, जगदेव, अक्षय व अन्य कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here