Edited By Vijay, Updated: 06 Jul, 2023 06:48 PM

तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के 88वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने सीएम सुखविंदर सिंह वीरवार को मैक्लोडगंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि दलाईलामा 88वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन आज भी ऐसा लगता है कि पूरी तरह से यंग हैं। जिन मूल्यों को...
धर्मशाला (ब्यूरो): तिब्बतियों के सर्वोच्च धर्मगुरु दलाईलामा के 88वें जन्मदिन पर उन्हें शुभकामनाएं देने सीएम सुखविंदर सिंह वीरवार को मैक्लोडगंज पहुंचे। उन्होंने कहा कि दलाईलामा 88वां जन्मदिन मना रहे हैं लेकिन आज भी ऐसा लगता है कि पूरी तरह से यंग हैं। जिन मूल्यों को उन्होंने संजोकर रखा है, वे हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बती समुदाय के लोगों और प्रदेश के बीच 75 वर्षों का गहरा रिश्ता है। उन्होंने दोनों समुदायों के बीच सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व पर प्रकाश डाला और आश्वस्त किया कि राज्य सरकार तिब्बती समाज के कल्याण के लिए सदैव तत्पर रहेगी। आध्यात्मिक गुरु दलाईलामा की जीवन यात्रा, दृढ़-निश्चय, समर्पण और संघर्षों से भरी है।

अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं दलाईलामा
सीएम ने कहा कि दलाईलामा की शिक्षाओं और अनुभवों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और कहा कि उनके विचारों को आत्मसात करते हुए हमें अध्यात्म के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए। दलाईलामा अहिंसा, करुणा और भाईचारे का प्रतीक हैं तथा दुनियाभर में प्रेम, शांति और भाईचारे के अग्रदूत के रूप में जाने जाते हैं। दलाईलामा को इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। आध्यात्मिक गुरु के संदेश का विश्वभर में अनुसरण किया जाता है। वैश्विक स्तर पर उनकी शिक्षाओं को लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला है। शांति के क्षेत्र में दलाईलामा के योगदान के लिए उन्हें 150 से अधिक पुरस्कार मिले हैं।
केंद्र सरकार के हाथ में है धर्मगुरु को भारत रत्न देना
कार्यक्रम के उपरांत पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा को भारत रत्न देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसके लिए हिमाचल सरकार दलाईलामा के साथ ही है। यह हमारे हाथ में होता तो हम करते, यह सब भारत सरकार के हाथ में है। हम चाहेंगे कि ऐसे लोग, जिनसे दूसरे लोग प्रेरणा लेते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाए। हिमाचल सरकार द्वारा दलाईलामा को भारत रत्न देने हेतु भारत सरकार को प्रस्ताव देने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण को जल्द होगी सैक्शन 11 नोटीफिकेशन
सीएम ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि पर्यटन की दृष्टि से एयरपोर्ट विस्तारीकरण महत्वपूर्ण है और इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। धरातल पर योजनाओं को उतारने में समय लगता है। एयरपोर्ट विस्तारीकरण के चलते विस्थापित होने वाले लोगों को सरकारी भूमि उपलब्ध करवाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि इस संबंध में सैक्शन-11 के तहत जल्द ही नोटीफिकेशन जल्द होने वाली है, उसके बाद सैक्शन-12 होगी। इसके बाद एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर पुनर्वास के लिए मुआवजे का पैकेज अच्छा मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने दी दलाईलामा को जन्मदिन की बधाई
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के 88वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनको फोन करके बधाई दी। पीएम मोदी ने लगभग 15 मिनट तक दलाईलामा से बातचीत की। वहीं इस बातचीत को लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं धर्मगुरु दलाईलामा के लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं। एलएसी पर भारत-चीन के बीच तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी का इस तरह से सार्वजनिक तौर पर दलाईलामा के साथ बातचीत की जानकारी सार्वजनिक करने को लेकर विशेषज्ञ भी कई तरह के क्यास लगा रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष पेंपा त्सेरिंग, निर्वासित तिब्बती संसद के अध्यक्ष खेंपो सोनम तेनफाल, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर, कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष रघुवीर सिंह बाली, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल और किशोरी लाल, विधायक यादविन्द्र गोमा, केवल सिंह पठानिया, मलेंद्र राजन, ओएसडी रितेश कपरेट, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय महाजन, विभिन्न बोर्डों और निगमों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, डीसी कांगड़ा डाॅ. निपुण जिंदल और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here