Edited By Kuldeep, Updated: 08 May, 2025 04:09 PM

भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बदलते हैं, उसकी आतंकवाद के खिलाफ नीति नहीं बदलती।
शिमला (ब्यूरो): भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि पाकिस्तान में प्रधानमंत्री बदलते हैं, उसकी आतंकवाद के खिलाफ नीति नहीं बदलती। इसी कारण पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या की। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद विपक्ष आलोचना कर रहा था, लेकिन पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑप्रेशन सिंदूर के तहत भारत की कार्रवाई के बाद पूरा देश प्रधानमंत्री का आभार थैंक यू मोदी जी कहकर कर रहा है।
त्रिलोक कपूर ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के घर में घुसकर 33 बार अलग-अलग प्रधानमंत्रियों के रहते हुए एयर स्ट्राइक की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हमला करके प्रधानमंत्री ने अपनी बात को सही साबित किया है। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना के प्रति लोगों का सम्मान और बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने यहां आतंकवादियों को पालता है और जब भारत उनके ऊपर हमला करता है तो वह खुद को विश्व के सामने निर्दोष साबित करने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान के लोग खुद इस बात को कह रहे हैं कि भारत ने उनके ऊपर हमला किया है। ऐसे में पड़ोसी देश खुद अपने ऊपर हुई कार्रवाई के सबूत दे रहा है और भारतीय इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जता रहे हैं।