Hamirpur: ऑप्रेशन सिंदूर को लेकर हिमाचल के राज्यपाल ने कही यह बड़ी बात

Edited By Kuldeep, Updated: 08 May, 2025 06:55 PM

hamirpur operation sindoor governor

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरम्भ ऑप्रेशन सिंदूर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई की प्रशंसा की।

हमीरपुर (राजीव): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आरम्भ ऑप्रेशन सिंदूर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना की इस निर्णायक कार्रवाई की प्रशंसा की। राज्यपाल वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस के अवसर पर हमीरपुर के मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हाल ही में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को करारा जवाब दिया है। हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। भारतीय सेना ने सीमा पार आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए सटीकता के साथ पाकिस्तान के निर्दोष नागरिकों को नुक्सान पहुंचाए बिना इस ऑप्रेशन को अंजाम दिया है। राज्यपाल ने कहा कि ऑप्रेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं है, बल्कि भारत की सम्प्रभुता, रणनीतिक शक्ति और आतंकवाद के विरुद्ध अडिग संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय रैडक्रॉस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रैडक्रॉस पीड़ित मानवता की सेवा के लिए समर्पित संस्था है। इसके निःस्वार्थ सेवा और प्रतिबद्धता ने इसे वैश्विक पहचान दिलाई है। राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में रैडक्रॉस सोसायटी वंचितों के उत्थान तथा कल्याण के लिए सक्रिय रूप से कार्यरत है। उन्होंने नागरिकों से रैडक्रॉस से जुड़ने और मानवीय कार्यों में योगदान देने का आह्वान किया। इससे पहले राज्यपाल ने सर्किट हाऊस परिसर से जिला रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति का संदेश देते हुए भाग लिया।

इस अवसर पर लेडी गवर्नर एवं राज्य रैडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्षा जानकी शुक्ल भी उपस्थित रहीं
उसके उपरांत राज्यपाल ने डा. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में रैडक्रॉस प्रयोगशाला का पुनः शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करने के अतिरिक्त मिनी सचिवालय परिसर में स्थापित ओपन एयर जिम का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने मिनी सचिवालय का भी दौरा किया तथा उपायुक्त से हाल ही में किए गए मुरम्मत और अन्य सुधार कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर उन्होंने शहीद कैप्टन मृदुल और भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेदकर की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस अवसर पर विशेष रूप से सक्षम लोगों को कृत्रिम अंग वितरित किए और कला, खेल तथा अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। उन्होंने रैडक्रॉस की रैफल ड्रा भी निकाला और विजेताओं की घोषणा की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!