Edited By Kuldeep, Updated: 29 Apr, 2025 09:27 PM

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर नियमों को दरकिनार करके जूनियर अधिकारियों की पदोन्नति देने के आरोप लगाए हैं।
हमीरपुर (राजीव): पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर नियमों को दरकिनार करके जूनियर अधिकारियों की पदोन्नति देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर के लोक निर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर के पद पर एससी को अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, जबकि वह सिनियॉरिटी लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं, जिससे यह नियमों की खुली धज्जियां उड़ाने जैसा है। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने भी इस नियुक्ति को गलत ठहराया और इसे रद्द करने का आदेश दिया है, लेकिन सरकार अभी भी आदेश की धज्जियां उड़ा रही है।
उन्होंने सरकार पर वित्तीय अनियमितताओं का भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने हाल ही में 200 करोड़ रुपए का भुगतान करके जनता पर एहसान जताया है, लेकिन अभी भी हजारों करोड़ रुपए का भुगतान बाकी है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अगर इस सरकार की मनमानी को नहीं रोका गया तो प्रदेश का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। जनता को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी।