Edited By Vijay, Updated: 08 Jul, 2025 01:16 PM

हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में मानसून की तबाही लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह एक बार फिर चुराह क्षेत्र के पंगोला नाले में बादल फटने की खबर सामने आई है। इसके चलते नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आसपास के पैदल रास्ते पूरी तरह...
चम्बा (काकू): हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले के चुराह उपमंडल में मानसून की तबाही लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह एक बार फिर चुराह क्षेत्र के पंगोला नाले में बादल फटने की खबर सामने आई है। इसके चलते नाले ने रौद्र रूप धारण कर लिया और आसपास के पैदल रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियाे में नाले का उफान साफ तौर पर देखा जा सकता है, जिससे स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चुराह के चरोड़ी पंचायत के अंतर्गत आने वाले पंगोला नाले में सुबह-सवेरे बादल फटने की घटना हुई। इस कारण नाले में अचानक भारी जलप्रवाह गया, जिससे क्षेत्र का मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी प्रकार के जानमाल के नुक्सान की पुष्टि नहीं हुई है। तहसीलदार तीसा आशीष ने बताया कि मंगलवार सुबह के समय पंगोला नाला में बादल फटने की सूचना मिली है। इससे मार्ग बह गया है। हालांकि, अन्य प्रकार का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। बादल फटने से होने वाले नुकसान की जानकारी जुटाई जा रही है।
बीती रात थली नाले में बह गई सड़क
इससे पहले सोमवार रात को भी चुराह क्षेत्र में तेज बारिश हुई थी, जिससे थली नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से संपर्क मार्ग पूरी तरह बह गया। इससे ग्रामीणों की आवाजाही पर खासा असर पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बहने के कारण उन्हें अब कई किलोमीटर का अतिरिक्त रास्ता तय करना पड़ रहा है।
दो दिन पहले भी फटे थे बादल
गौरतलब है कि दो दिन पहले चुराह की ग्राम पंचायत बघेईगढ़ व टिकरीगढ़ में भी बादल फटने की घटनाएं सामने आई थीं। इससे नकरोड़-चांजू मार्ग पर बना पुल बह गया था, जिससे पूरा दिनभर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित रही थी। हालांकि, देर शाम तक लोक निर्माण विभाग की ओर से वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था कर दी गई थी। इसके आलावा 3 पुलियां भी बह गई हैं। वहीं, टिकरीगढ़ के बंधा नाला में भी बादल फटा था, जिस कारण लोगों की जमीन को भारी नुक्सान हुआ था।
प्रशासन ने जारी की चेतावनी
चम्बा प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे न जाएं और आवश्यक न हो तो घरों से बाहर निकलने से बचें। प्रशासन की टीम मौके पर स्थिति पर नजर बनाए हुए है और लगातार स्थिति की निगरानी कर रही है।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक