Kullu: सीएम का पुतला फूंकने को लेकर एबीवीपी व पुलिस में झड़प

Edited By Kuldeep, Updated: 24 Feb, 2025 05:17 PM

clash between abvp and police over burning the effigy of cm

जिला मुख्यालय ढालपुर चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

कुल्लू(दिलीप): जिला मुख्यालय ढालपुर चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्रों की मांगों को पूरा न करने का आरोप लगाया। इस दौरान सीएम सुक्खू का पुतला फूंकने को लेकर एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं को पुतला जलाने से रोका। पुलिस जवानों और छात्रों में खींचतान हुई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके बाद एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला एबीवीपी कार्यकर्त्ताओं को समझाने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन विद्यार्थी परिषद ने प्रशासन से पुलिस की मारपीट के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषभ ठाकुर ने कहा कि परिषद छात्रों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने छात्रों की आवाज को दबाने के लिए मारपीट की। उन्होंने कहा कि पुलिस कांस्टेबल ने छात्र कार्यकर्त्ताओं के कपड़े फाड़े और बाल पकड़कर उनके मुंह पर जूते रखकर मारपीट की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में छात्रों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। इसे लेकर विद्यार्थी परिषद आगामी समय में प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

एबीवीपी कार्यकर्त्ता नेहा ने कहा कि विद्यार्थियों के प्रदर्शन को दबाने के लिए सरकार ने पुलिस को आगे किया। इस दौरान जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता सरकार का पुतला फूंकने की कोशिश कर रहे थे तो पुलिस जवानों ने छात्रों के साथ मारपीट की।

एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्रशासन से शांतिपूर्वक प्रदर्शन की अनुमति मांगी थी। मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है। ऐसे में जब प्रशासन को पता चला कि यह पुतला जलाना चाहते हैं और पुलिस की मुस्तैदी के चलते प्रशासन ने छात्रों को पुतला जलाने से रोका। छात्रों से उनकी मांगें लिखित में प्रस्ताव देने का आग्रह किया लेकिन छात्रों द्वारा किसी मांग का जिक्र नहीं किया गया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्त्ता प्रशासन की बात मानने को तैयार नहीं है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!