Edited By Jyoti M, Updated: 15 Feb, 2025 12:29 PM
![chirag paswan reached mandi to share his friend s grief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_28_501952991chirag-ll.jpg)
केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में अपने घनिष्ठ मित्र नीरज सोनी के घर पहुंचकर उनके पिता राजेंद्र सोनी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। चिराग पासवान का यह दौरा पूरी तरह से...
हिमाचल डेस्क। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सुंदरनगर में अपने घनिष्ठ मित्र नीरज सोनी के घर पहुंचकर उनके पिता राजेंद्र सोनी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। चिराग पासवान का यह दौरा पूरी तरह से गोपनीय रखा गया था और मीडिया से भी इसे छुपाया गया था। उनके साथ इस मौके पर बिग बॉस फेम पवित्रा पुनिया भी मौजूद थीं।
नीरज सोनी और उनके भाई पंकज सोनी के पिता राजेंद्र सोनी का हाल ही में निधन हो गया था। इस शोकपूर्ण अवसर पर पारंपरिक रस्म पगड़ी का आयोजन किया गया, जिसमें चिराग पासवान ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और पूरे सम्मान के साथ इस रस्म का निर्वहन किया। रस्म पगड़ी में शामिल होने के साथ-साथ चिराग ने अपने मित्र नीरज सोनी के साथ मिलकर सभी पारंपरिक क्रियाओं को निभाया।
चिराग पासवान के इस दौरे के दौरान एक भावुक दृश्य भी देखने को मिला। जब चिराग पासवान अपने मित्र नीरज सोनी के घर पहुंचे, तो उन्होंने उन्हें गले लगा लिया और उनके पिता के निधन पर अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की। चिराग ने कहा कि उनके लिए यह बहुत कठिन समय है, क्योंकि पिता के जाने का दुख वे खुद महसूस कर चुके हैं। उन्होंने अपने स्व. पिता राम विलास पासवान को याद करते हुए कहा कि जब वे जीवित थे तो हर समय उनका हालचाल पूछते रहते थे और अब उनकी कमी उन्हें बहुत खलती है। चिराग ने यह भी कहा कि कोई बेटा अपने पिता की पगड़ी तब नहीं पहनता जब वे जीवित होते हैं, लेकिन जब वे चले जाते हैं, तो यह एक सामाजिक जिम्मेदारी बन जाती है, जो उन्हें निभानी पड़ती है।
चिराग पासवान ने नीरज सोनी और उनके परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में उन्हें हिम्मत और साहस बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि जीवन के कठिन समय में परिवार का एकजुट होना और एक-दूसरे का सहारा बनना बहुत जरूरी है।
गौरतलब है कि सुंदरनगर निवासी नीरज सोनी और उनकी धर्मपत्नी चांदनी सोनी मुंबई में वेब सीरीज निर्माता हैं. हाल ही में उन्होंने रत्नांचल और तंदूर जैसी कई हिट वेब सीरीज भी बनाई हैं. चिराग पासवान के साथ इनके घनिष्ठ मित्रता और पारिवारिक संबंध हैं। इस मौके पर पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर सहित परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे.