Himachal: प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं दे रहे हैं मुख्यमंत्री

Edited By Jyoti M, Updated: 15 Oct, 2025 03:14 PM

chief minister is providing best facilities to talented players

जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता यहां शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आरंभ हुई, जिसका उदघाटन एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया।

हमीरपुर। जिला स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता यहां शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर में आरंभ हुई, जिसका उदघाटन एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयोजन समिति और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से नन्हें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवं उन्हें आगे बढ़ने के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बहुत ही सराहनीय निर्णय लिए हैं।

उन्होंने खिलाड़ियों की डाइट मनी और यात्रा भत्ते में कई गुणा वृद्धि की है तथा प्रदेश से बाहर यात्रा के लिए रेलवे में एसी क्लास तक की सुविधा की व्यवस्था की है। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए लाखों के पुरस्कार और बेहतरीन कोचिंग का प्रावधान किया गया है। सभी जिलों में स्टेडियम और इंडोर स्टेडियमों के निर्माण का निर्णय भी लिया गया है। इसी के तहत नादौन में लगभग 115 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा उपलब्ध होंगी। सुजानपुर के ग्राउंड में सिंथेटिक ट्रैक बिछाने की घोषणा की गई है।

ब्वायज स्कूल हमीरपुर की चर्चा करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि इसी स्कूल के विद्यार्थी रहे मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मुख्यमंत्री से स्कूल के मैदान के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण, सोलर लाइट्स लगाने तथा भवन के लिए सोलर प्लांट मंजूर करवाया तथा लाखों रुपये की लागत से इन सभी कार्यों को पूर्ण करवाकर विद्यार्थियों एवं खिलाड़ियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के नाम से स्कूल का नामकरण भी उन्होंने मुख्यमंत्री से करवाकर शहीद वीर सैनिकों का सम्मान किया।

नन्हें खिलाड़ियों से मुख्यमंत्री के व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने की अपील की करते हुए अजय शर्मा ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के बल पर ही प्रदेश के शीर्ष पद पर पहुंचे हैं। उन्हांेने हमीरपुर के लिए मेडिकल कालेज, बस स्टैंड, नगर निगम, हैलीपोर्ट और कई अन्य बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी है। जिला हमीरपुर के लिए यह सौभाग्य एवं गर्व का विषय है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य मुश्ताक मुहम्मद ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों, टीम प्रभारियों और प्रतिभागी खिलाड़ियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता के लिए किए गए आवश्यक प्रबंधों की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार, मनोज शर्मा, डॉ. शशि शर्मा, शहंशाह, राकेश रानी वर्मा, राजेश आनंद, रमेश लॉर्ड, राकेश शर्मा, अनिल श्याम और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!