Edited By Vijay, Updated: 20 Mar, 2025 07:25 PM

हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का वीरवार को उनके पैतृक गांव कटगांव (किन्नौर) में अंतिम संस्कार किया गया।
रिकांगपिओ (रिपन): हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चीफ इंजीनियर विमल नेगी का वीरवार को उनके पैतृक गांव कटगांव (किन्नौर) में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी। उनके बेटे और बेटी ने सबसे पहले पिता के शव को कंधा दिया। अंतिम संस्कार के दौरान डीसी किन्नौर डाॅ. अमित कुमार शर्मा और जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस ने भी विमल नेगी के पैतृक गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री से इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
विदित रहे कि विमल नेगी 10 मार्च, 2025 को लापता हो गए थे। उन्हें आखिरी बार बिलासपुर जिले में देखा गया था तथा 19 मार्च को उनका शव गोबिंद सागर झील से बरामद हुआ जिसकी पहचान उनकी जेब में मिले ड्राइविंग लाइसैंस से हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव को शिमला लाया गया और फिर किन्नौर भेजा गया। इस घटना के बाद प्रदेश सरकार ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है, साथ ही, एचपीपीसीएल के नए एमडी के रूप में राकेश प्रजापति को नियुक्त किया गया है।
विमल नेगी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति को एचपीपीसीएल के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वे परेशान थे। उन्होंने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच की मांग की है। एचपीपीसीएल कर्मचारियों ने भी अपने ही अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तथा उन्होंने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर एमडी और निदेशक के निलंबन की मांग की है। भाजपा नेता व पूर्व प्रदेश वन विकास निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। कर्मचारियों और परिजनों का कहना है कि जब तक दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।
अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला किन्नौर ने चीफ इंजीनियर विमल नेगी के साथ हुई दुखद घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला किन्नौर के अध्यक्ष राजीत नेगी, पूर्व अध्यक्ष ओपी नेगी, महासचिव जितेंद्र नेगी तथा शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल नेगी सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि स्वर्गीय विमल नेगी एक ईमानदार अधिकारी होने के साथ-साथ सबके साथ मधुर संबंध रखते थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here