Edited By Jyoti M, Updated: 29 Oct, 2024 12:43 PM
चम्बा शहर के ओबड़ी में एक दुकानदार को अज्ञात लोगों ने तलवार व हथियार दिखाकर धमकाया। दुकानदार ने हथियारबंद अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
चम्बा, (रणवीर): चम्बा शहर के ओबड़ी में एक दुकानदार को अज्ञात लोगों ने तलवार व हथियार दिखाकर धमकाया। दुकानदार ने हथियारबंद अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई है।
दुकानदार सुनील कुमार ने सुल्तानपुर चौकी पुलिस में सी.सी.टी.वी. फुटेज भी पेश की। उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह वह अपनी दुकान पर था, इस दौरान उसकी दुकान के पास दो गाड़ियां रुकीं तथा उनमें से कुछ लोग तलवार व अन्य हथियार लेकर निकले जिसके बाद उसने डर के कारण दुकान को बंद कर दिया।
इस दौरान एक युवक ने तलवार को जमीन पर पटका और जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी जून माह में वह किसी कार्य से कांगड़ा गया हुआ था जहां से वाया लाहड़ चुवाड़ी वापस आ रहा था। इस दौरान कालीघार के पास कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और गाड़ी की तलाशी लेने की बात कही जिसके बाद कुछ हथियार निकालकर उस पर जानलेवा हमला किया।
झगड़े के बाद उसका मोबाइल और सोने का कड़ा भी छीनकर ले गए जिसके बाद इस बारे में चुवाड़ी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई है। वहीं एक बार मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज करवाई जा चुकी है, लेकिन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पुलिस से इस बारे में कड़ी कार्रवाई कर जांच करने की मांग की गई है। उधर, एस.पी.चम्बा अभिषेक यादव ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। इस बारे में जांच की जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here