Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 07:16 PM

चम्बा शहर के सुलतानपुर मोहल्ले में 20.65 ग्राम चिट्टे के साथ मां-बेटा और बेटी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने 18 से अधिक और युवकों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है।
चम्बा (काकू): चम्बा शहर के सुलतानपुर मोहल्ले में 20.65 ग्राम चिट्टे के साथ मां-बेटा और बेटी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने 18 से अधिक और युवकों को पूछताछ के लिए थाना तलब किया है। उनसे मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा उनके मोबाइल डेटा, बैंक खातों और लोकेशन हिस्ट्री की भी बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस अब पूरे नैटवर्क की कड़ियां जोड़ने में जुट गई है। हालांकि युवकों से अब तक की पूछताछ में पुलिस को कोई बड़ा सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन पुलिस की जांच लगातार जारी है।
उक्त मामले में गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुए 2,33,377 रुपए नकद, 14 मोबाइल फोन, 4 क्यूआर कोड, पेपर फॉइल, इलैक्ट्रॉनिक वजन मशीन और इंजैक्शन ने पुलिस को पूरे रैकेट की गहराई तक पहुंचने का अहम सुराग दिया है। पुलिस ने बरामद मोबाइल फोन और बैंक खातों की जांच भी तेज कर दी है। साइबर सेल को विशेष रूप से अलर्ट मोड़ पर ला दिया गया है, ताकि नशा तस्करी से जुड़े लेन-देन, सप्लाई चेन और संपर्कों का पूरा नैटवर्क खंगाला जा सके।
अंदेशा है कि चिट्टे की सप्लाई और वितरण में कुछ स्थानीय युवक भी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। इसी कारण पुलिस हर कड़ी को जोड़ते हुए पूरे नैटवर्क का पर्दाफाश करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। बता दें कि 22 नवम्बर को चम्बा शहर के सुल्तानपुर मोहल्ले में पुलिस ने एक घर से 20.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया था, वहीं लाखों रुपए की नकदी समेत आभूषण व अन्य सामान भी मिला था। आरोपी मां-बेटे व बेटी को गिरफ्तार कर लिया गया था। तीनों आरोपी मौजूदा समय में जेल में बंद हैं। वहीं पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए लगातार जांच में जुटी हुई है।
एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने कहा नशे की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध पुलिस ने जिले में विशेष अभियान चलाया है। सुल्तानपुर मोहल्ले में 22 नवम्बर को मिली सफलता इस अभियान का परिणाम है। नशा नैटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस हर कड़ी को जोड़ रही है। इसी सिलसिले में 18 से अधिक युवकों से पूछताछ की जा रही है। जल्द मामले में कुछ और खुलासे होने की संभावना है।