Edited By Vijay, Updated: 13 Dec, 2025 07:58 PM

चम्बा जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनाें की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चम्बा (काकू): चम्बा जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिजनाें की शिकायत पर पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकार के अनुसार पीड़िता के पिता ने महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि इस्माइल व 2 अन्य व्यक्तियों ने पहले उसकी बेटी का अपहरण किया, फिर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात काे अंजाम दिया है। एसपी विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर मामले में अन्वेषण जारी है।