Edited By Vijay, Updated: 20 Dec, 2025 06:36 PM

सिहुंता थाना के तहत एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे....
सिहुंता (नागेश): सिहुंता थाना के तहत एक व्यक्ति पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। हमले के दौरान व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस को दी गई शिकायत में हरनाम सिंह पुत्र कर्ण देव सिंह निवासी गांव रियाणी डाकघर गरनोटा तहसील सिहुंता जिला चम्बा ने बताया कि 18 दिसम्बर को शाम को करीब 7 बजे वह रियाणी रोड पर अपने दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दाैरान यशवंत सिंह व उसका बेटा अभय दोनों सड़क पर आ गए और उसका रास्ता रोक लिया।
इस दौरान दोनों ने उसके साथ मारपीट की तथा उन दोनों में से किसी एक ने मेरी गर्दन पर किसी तेज हथियार से बार किया है, जिससे गर्दन पर पिछली तरफ चोट आई है। इसके अलावा दोनों ने जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान आराेपियाें ने उसके साथ गाली-गलौच भी किया है। उधर, एसपी चम्बा विजय कुमार सकलानी ने बताया कि घायल का मेडिकल करवाकर मामले की जांच की जा रही है। हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।