Edited By Kuldeep, Updated: 11 Dec, 2025 03:52 PM

चम्बा जिले में अवैध तरीके से डंपिंग का खेल जारी है। नगर परिषद व जिला प्रशासन द्वारा शीतला पुल व हैलीपैड के पास भले ही लोहे के बड़े जाले लगाकर रावी में कूड़ा व अन्य गृह निर्माण सामग्री फैंकने पर रोक लगा दी हो, लेकिन अब बालू के साथ लगती राठघार के पास...
चम्बा (रणवीर): चम्बा जिले में अवैध तरीके से डंपिंग का खेल जारी है। नगर परिषद व जिला प्रशासन द्वारा शीतला पुल व हैलीपैड के पास भले ही लोहे के बड़े जाले लगाकर रावी में कूड़ा व अन्य गृह निर्माण सामग्री फैंकने पर रोक लगा दी हो, लेकिन अब बालू के साथ लगती राठघार के पास रावी में गंदगी फैलाई जा रही है। विभिन्न स्थानों से एकत्रित कूड़ा-कर्कट बालू राठघार के पास रावी में उंडेला जा रहा है। रावी में कूड़ा फैंककर पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमों को ताक पर रखकर नदियों के किनारे मलबा डंप किया जा रहा है। प्रशासन ने कई बार कई बार कूड़ा फैंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं, लेकिन निर्देशों की कोई भी परवाह नहीं कर रहा। यदि प्रशासन व विभाग की ओर से जल्द रावी दूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में नुक्सान हो सकता है।
लोगों का कहना है कि निचले क्षेत्रों में राजनगर तथा ऊपरी क्षेत्रों में रावी नदी का पानी फिल्टर करके पीने योग्य बनाया जाता है। ऐसे में रावी से एयरलिफ्ट करके पानी पहुंचाया गया है लेकिन कूड़े की गंदगी के कारण कई बार लोगों को दिक्कत पेश आती है। उधर, नगर परिषद चम्बा की अध्यक्ष नीलम नैय्यर ने बताया कि शीतला पुल व हैलीपैड के पास विशेष बजट का प्रावधान करके समस्या का हल किया गया है। बालू समेत अन्य स्थानों में जाले लगाकर स्थाई समाधान किया जाएगा। मलबा फैंकने वालों पर कार्यवाई की जाएगी।