Himachal: बर्फ से ढके पहाड़ों में फंस गए थे मवेशी... युवाओं ने निकाले सुरक्षित बाहर

Edited By Jyoti M, Updated: 16 Oct, 2025 01:05 PM

cattle were stuck in the snow covered mountains  youth took them out safely

वशिष्ठ व पलचान पंचायत के युवाओं ने मवेशियों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इन साहसी युवाओं ने बर्फ से ढके पहाड़ से सुरक्षित मवेशी मनाली पहुंचाए। मथियाना के चंद्रसेन ठाकुर व वशिष्ठ के विशाल ने बताया कि इस बार अनुमान से बहुत पहले पहाड़ों पर...

मनाली, (सोनू): वशिष्ठ व पलचान पंचायत के युवाओं ने मवेशियों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। इन साहसी युवाओं ने बर्फ से ढके पहाड़ से सुरक्षित मवेशी मनाली पहुंचाए। मथियाना के चंद्रसेन ठाकुर व वशिष्ठ के विशाल ने बताया कि इस बार अनुमान से बहुत पहले पहाड़ों पर अचानक भारी बर्फबारी हुई, जिससे मवेशी बर्फ में फंस गए। 10 से ज्यादा मवेशी लगभग 4000 मीटर की ऊंचाई पर फंसे रहे। पशुओं की दुर्दशा देखकर गांव के युवकों ने बचाव अभियान चलाया।

रोहतांग, रहनी नाला व मढ़ी में फंसे थे मवेशी

पहाड़ों के बारे में पूरी जानकारी होने के कारण युवा बर्फ और बर्फीली हवाओं के बीच कठिन यात्रा पर निकल पड़े और पहाड़ों में फंसे मवेशियों को सुरक्षित उतार लाए। पलचान पंचायत के युवाओं ने भी बहादुरी का परिचय देकर मवेशियों की जान बचाई। इन युवाओं ने कठिन परिस्थितियों को पार करते हुए रोहतांग, रहनी नाला व मढ़ी में फंसे मवेशियों को सुरक्षित नीचे पहुंचाया।

बरसात में जंगल में छोड़ दिए जाते हैं मवेशी

बरसात में घास के लिए मवेशियों को जंगलों में छोड़ना गांव की संस्कृति में शामिल है। मई-जून में जैसे ही बर्फ पिघलती है तो मवेशी जंगलों की चरागाहों में भेजे जाते हैं, जहां वे स्वतंत्र रूप से चरते हैं। इसके बाद सर्दियां शुरू होने और बर्फबारी से पहले मवेशियों को वापस ले आया जाता है लेकिन पिछले दिनों समय से पहले ही हुई बर्फबारी के कारण ये पशु बर्फबारी में फंस गए थे।

घाटीवासियों ने की युवाओं के साहस की सराहना

घाटी वासियों ने इन युवाओं के साहस की सराहना की है। पिटू, सुरेश, दीपक व जगदीश का कहना है कि यह सिर्फ एक बचाव की कहानी नहीं है। यह हमारे समुदाय और हमारे पशुधन के बीच गहरे - बंधन का सशक्त चित्रण है। हमारे युवाओं के साहस का प्रमाण है और हिमालय में जीवन को परिभाषित करने वाली लचीली परंपराओं का ज्वलंत उदाहरण है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!