Edited By prashant sharma, Updated: 06 Nov, 2021 10:44 AM

भाजपा के जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि उपचुनाव में हार के लिए महंगाई सहित कई कमियां रही हैं, लेकिन कांग्रेस को इतना उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा जल्द ही मंथन कर महंगाई पर काबू पाने के लिए कड़े निर्णय लेगी।
नूरपुर (स.ह.) : भाजपा के जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि उपचुनाव में हार के लिए महंगाई सहित कई कमियां रही हैं, लेकिन कांग्रेस को इतना उत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है। भाजपा जल्द ही मंथन कर महंगाई पर काबू पाने के लिए कड़े निर्णय लेगी। भाजपा महामंत्री ने कहा कि उपचुनाव में हार की सभी खामियों को एक-एक करके पार्टी हाईकमान देखने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ओर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का साफ कहना है कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं हो सकता। नड्डा स्वयं हर पहलु की बारीकी से जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी इस मामले पर गंभीर हैं और पार्टी के प्रदेश नेतृत्व से मिलकर सारे हालात का जायजा लेंगे। उन्होंने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं, लेकिन विकासात्मक योजनाएं धरातल पर न उतरने की वजह को भी खंगाला जाएगा। रणवीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर जनता को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे महंगाई पर भी रोक लगेगी।