DC सोलन का कड़ा रुख: अर्की अग्निकांड की होगी गहन जांच

Edited By Jyoti M, Updated: 12 Jan, 2026 11:53 AM

dc solan takes a strong stance the fire incident will be investigated

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने उपमण्डल प्रशासन अर्की को निर्देश दिए है कि अर्की बाज़ार में आज प्रातः हुए अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।

सोलन। उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने उपमण्डल प्रशासन अर्की को निर्देश दिए है कि अर्की बाज़ार में आज प्रातः हुए अग्निकांड में राहत एवं बचाव कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः लगभग 02.45 बजे अर्की बाज़ार के एक पुराने भवन में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश दिए।

अर्की अग्निशमन विभाग के साथ-साथ ज़िला शिमला के बालुगंज, ज़िला सोलन के बनलगी और अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के अग्निशमन वाहनों को तुरंत घटना स्थल की ओर रवाना किया गया। उपायुक्त ने कहा कि अग्निशमन वाहनों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अग्नि को फैलने से रोका गया और यह प्रयास किया गया कि नुकसान न्यूनतम हो।

उन्होंने कहा कि यह पुराना भवन लकड़ी का बना था और इस कारण आग बहुत तेज़ी से फैली। अग्निशमन विभाग द्वारा अग्नि पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में एक 08 वर्षीय बच्चे प्रियांश की दुःखद मृत्यु का समाचार है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी सहायता उपलब्ध करवाई गई है।

ज़िला प्रशासन द्वारा इस अग्निकांड के जांच के आदेश दे दिए गए है। उन्होंने कहा कि इस अग्निकांड में दो लोग घायल हुए हैं। इनका उपचार नागरिक अस्पताल अर्की में किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को इन्हें समुचित सहायता उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं। उपायुक्त ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त राहुल जैन तथा प्रशासन एवं पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच रही है। यह दल पीड़ितों को वस्त्र एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!