Edited By Vijay, Updated: 04 Jul, 2025 01:22 PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन को तीन दिन बीत जाने के बाद भी मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंची हैं।
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में आई भयंकर बाढ़ और भूस्खलन को तीन दिन बीत जाने के बाद भी मंडी से भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अब तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नहीं पहुंची हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अपनी गैर-मौजूदगी पर बढ़ते सवालों के बीच कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पहले ट्विटर) पर एक बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फिलहाल मंडी न आने की सलाह दी है। कंगना के अनुसार जयराम ठाकुर ने उनसे कहा है कि जब तक सराज और मंडी जिले के बाढ़ग्रस्त अन्य इलाकों में कनेक्टिविटी बहाल नहीं हो जाती, तब तक वह इंतजार करें।
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि "हिमाचल प्रदेश में हर साल बाढ़ से होने वाला नुक्सान बहुत दिल तोड़ने वाला है"। उन्होंने बताया कि उन्होंने मंडी के सराज और अन्य बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने की कोशिश की थी, लेकिन जयराम ठाकुर ने उन्हें कनैक्टिविटी शुरू होने तक इंतजार करने का सुझाव दिया। कंगना ने यह भी बताया कि डीसी मंडी ने आज भी रैड अलर्ट जारी किया है और वह प्रशासन की मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंजूरी मिलते ही वह जल्द ही लोगों के बीच पहुंचेंगी।
जयराम ठाकुर ने दिया था टालमटोल भरा जवाब
गौरतलब है कि वीरवार को मंडी में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मीडिया ने कंगना रनौत की अनुपस्थिति को लेकर सवाल किया था। इस पर ठाकुर ने सीधा जवाब देने से बचते हुए कहा कि "मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा। हम लोग उन लोगों के साथ जीने-मरने तक हैं और जिनका कन्सर्न नहीं है, उनके बारे में वो टिप्पणी नहीं करेंगे।"
2023 की आपदा के दौरान भी उठ चुके हैं सवाल
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत की आपदा के दौरान अनुपस्थिति पर सवाल उठे हैं। वर्ष 2023 में भी हिमाचल के मंडी में भारी बारिश के कारण काफी नुक्सान हुआ था और तब भी कंगना अपने संसदीय क्षेत्र में देरी से पहुंची थीं। उस समय भी उनकी गैर-मौजूदगी को लेकर खूब चर्चा हुई थी, ऐसे में एक बार फिर वही स्थिति दोहराई जा रही है, जहां कंगना सोशल मीडिया पर अपनी बात रख रही हैं, लेकिन अभी तक मंडी नहीं पहुंची हैं।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक