Edited By Vijay, Updated: 09 Mar, 2025 09:54 PM

सोमवार से शुरू होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने को लेकर रणनीति बनाई है। रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई...
शिमला (भूपिन्द्र): सोमवार से शुरू होने जा रहे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में विपक्षी दल भाजपा ने सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने को लेकर रणनीति बनाई है। रविवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन भी उपस्थित रहे। विधायक रणधीर शर्मा व त्रिलोक जम्वाल बैठक में थोड़ी देर से पहुंचे। अनिल शर्मा के राज्य से बाहर होने के कारण वह बैठक में नहीं आए। बैठक में कई मसलों पर चर्चा हुई तथा निर्णय लिया गया कि सदन में भाजपा कानून व्यवस्था, चिट्टा तस्करी व कांग्रेस की चुनावी गारंटियों से जुड़े मसलों को प्राथमिकता पर उठाएगी। इसके अलावा विधायक दल ट्रेजरी से करोड़ों के बिल पास न होना, प्रदेश की कमजोर आर्थिक स्थिति, सरकार द्वारा 2 साल में लिए गए करीब 28000 करोड़ के कर्ज के बावजूद कई अदारों में कुछेक मर्तबा समय पर वेतन व पैंशन का भुगतान न होना जैसे मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार को घेरेगी। आर्थिक मुद्दों के साथ-साथ प्रदेश में चिट्टा तस्करों की गिरफ्त में युवाओं का आना। अवैध खनन के साथ-साथ हिमकेयर के अलावा आऊटसोर्स को नौकरी से बर्खास्त करना जैसे मुद्दों को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोलेगी।
चर्चा के माध्यम से सरकार को घेरेगा विपक्ष : रणधीर
विधायक रणधीर शर्मा ने बताया कि विपक्ष चर्चा के माध्यम से सदन में सरकार को घेरेगा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण व बजट पर चर्चा के माध्यम से भाजपा सरकार को घेरेगी। इस दौरान एक ओर जहां सरकार की सभी नाकामियों, जनविरोधी निर्णयों और सरकार के कारनामों को सदन के अंदर उठाया जाएगा, वहीं दूसरी ओर विधायक अपने-अपने क्षेत्र में हो रही अनदेखी का मामला उठाएंगे। भ्रष्टाचार के साथ-साथ कांग्रेस की गारंटियों व विपक्ष के सदस्यों के साथ भेदभाव के मुद्दे पर भी सरकार को बैकफुट पर धकेलने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि विकास ठप्प है, प्रदेश आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है। आलम यह है कि केंद्र के पैसों से सरकार वेतन दे रही है, मंदिरों से धन मांगा जा रहा है। भाजपा इन तमाम मुद्दों को सदन में उठाएगी।
सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले रणनीति बनाएगा कांग्रेस विधायक दल
कांग्रेस विधायक दल सोमवार यानी 10 मार्च को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले बैठक कर रणनीति तैयार करेगा। कांग्रेस विधायक दल की बैठक राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होगी, जिसमें विपक्ष के हमलों का जवाब देने तथा सरकार द्वारा किए कार्यों को प्रभावी तरीके से रखने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
पिछले बजट सत्र के दौरान हुई थी राजनीतिक हलचल
हिमाचल प्रदेश में गत वर्ष विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राजनीतिक हलचल हुई थी। इसके तहत जहां राज्य में कांग्रेस बहुमत में होते हुए राज्यसभा के लिए भाजपा प्रत्याशी जीत गए थे, वहीं 6 विधायकों ने कांग्रेस से बगावत कर दी थी, लेकिन सरकार गिरने से बच गई थी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here