Edited By Kaku Chauhan, Updated: 19 Jan, 2025 04:23 PM

सेऊ निवासी एक महिला की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी (69) पत्नी गोकुल राम निवासी सेऊ डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर गत दिवस अपने घर में गिर गई थी।
बिलासपुर (बंशीधर): सेऊ निवासी एक महिला की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कौशल्या देवी (69) पत्नी गोकुल राम निवासी सेऊ डाकघर नसवाल तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर गत दिवस अपने घर में गिर गई थी। इसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए हमीरपुर ले गए थे, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे एम्स बिलासपुर रैफर कर दिया था।
यहां पर गत देर रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना घुमारवीं की टीम एम्स पहुंची तथा परिजनों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टर्माटम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि थाना घुमारवीं पुलिस द्वारा मामले की आगामी कार्रवाई की जा रही है।