Edited By Kuldeep, Updated: 17 May, 2025 04:47 PM

थाना बरमाणा क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गत 3 अप्रैल को उसके पति के फूफा उनके क्वार्टर में आए और उसके साथ शरारत करने लगे।
बिलासपुर (बंशीधर): थाना बरमाणा क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने रिश्तेदार पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि गत 3 अप्रैल को उसके पति के फूफा उनके क्वार्टर में आए और उसके साथ शरारत करने लगे। पीड़ित महिला ने बताया कि उन्होंने इसका विरोध किया और आरोपी को धक्का देकर बाहर निकालने का प्रयास किया। आरोप लगाया कि इसके बाद आरोपी का बेटा उसे और उसके बच्चों को जान से मारने की धमकियां देने लगा। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।