Edited By Vijay, Updated: 03 Aug, 2025 05:08 PM

बिलासपुर जिले की घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अपने अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी से 12.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
घुमारवीं (जम्वाल): बिलासपुर जिले की घुमारवीं पुलिस ने नशे के खिलाफ जारी अपने अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस टीम ने बलोह टोल प्लाजा के पास एक गाड़ी से 12.60 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी चालक काे हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम में हैड कांस्टेबल आशु वर्मा, कांस्टेबल राकेश कुमार, राजेश कुमार और बाबू राम ने बीती रात बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दाैरान टीम ने संदिग्ध वाहन को जांच के लिए रोका ताे उसमें से यह मादक पदार्थ बरामद हुआ। आराेपी की पहचान साहिल कुमार (25) पुत्र लाल चंद निवासी गांव व डाकघर भंगरोटू, तहसील बल्ह व जिला मंडी के रूप में की गई है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के लिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।