Edited By Kuldeep, Updated: 19 Apr, 2025 05:20 PM

देलग गांव में शुक्रवार को उस समय परिवार की सारी खुशियां शोक में बदल गईं जब बेटे द्वारा विश्व स्तरीय खेलों में सिल्वर मैडल जीत कर लाने की खुशी में परिवार द्वारा आयोजित समारोह में 86 वर्षीय रूपन देवी अचानक गिर पड़ीं और उनका देहांत हो गया।
बिलासपुर (राम सिंह): देलग गांव में शुक्रवार को उस समय परिवार की सारी खुशियां शोक में बदल गईं जब बेटे द्वारा विश्व स्तरीय खेलों में सिल्वर मैडल जीत कर लाने की खुशी में परिवार द्वारा आयोजित समारोह में 86 वर्षीय रूपन देवी अचानक गिर पड़ीं और उनका देहांत हो गया। कुछ दिन पूर्व ही बैंकॉक में गया उनका पौत्र अखिल ठाकुर विश्व स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल लेकर वापस लौटा था जिससे उसके सारे परिवार, रिश्तेदारों व क्षेत्र में खुशी की लहर थी।
अखिल को सम्मानित करने के लिए परिवार ने एक समारोह का आयोजन किया था। इस दौरान रूपन देवी अपने सबसे छोटे भाई वरिष्ठ एडवोकेट रोशन लाल ठाकुर के साथ नाचते समय अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें तत्काल एम्स कोठीपुरा पहुंचाया गया किन्तु डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।