Edited By Jyoti M, Updated: 30 Dec, 2024 05:18 PM
गोबिन्द सागर के उस पार बैहनाजट्टा पंचायत प्रधान गौरां चंदेल और पूर्व पंचायत उपनिदेशक सीता राम शर्मा के नेतृत्व में कोई 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों प्रकाश चंद, देव राज, सुभाष चंद, रोशनलाल, रतन सिंह, प्रेम सिंह, रतनलाल, राजेन्द्र सोनी, मनसा राम सोनी,...
बिलासपुर, (रामसिंह): गोबिन्द सागर के उस पार बैहनाजट्टा पंचायत प्रधान गौरां चंदेल और पूर्व पंचायत उपनिदेशक सीता राम शर्मा के नेतृत्व में कोई 3 दर्जन से अधिक ग्रामीणों प्रकाश चंद, देव राज, सुभाष चंद, रोशनलाल, रतन सिंह, प्रेम सिंह, रतनलाल, राजेन्द्र सोनी, मनसा राम सोनी, जीत सिंह चंदेल, विजेन्द्र चंदेल, सदा राम, प्रकाश चंद, रत्न सिंह, होशियार सिंह, राजकुमार, श्यामलाल, प्रेम सिंह व रामजी ने बैहनाजट्टा सीनियर सैकेंडरी स्कूल के पास कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन एक्सप्रैस हाईवे पर फ्लाईओवर निर्माण करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में 2-3 वर्षों से सभी संबन्धित अधिकारियों से मिल कर अपनी समस्याओं के समाधान का आग्रह करते रहे हैं। यह समस्या कोई आधा दर्जन गांवों की है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस फोरलेन सड़क पर बैहनाजट्टा स्कूल के पास बैरी दड़ोला, सनेड, सोपता, लधेड़ा, बड़ी-रा-हार और बैहनाजट्ट्टा से सीरू, जार्ड, बड़ोल और गेहड़वीं आदि क्षेत्रों के ग्रामीणों का आना-जाना निरंतर बना रहता है।
पंचायत प्रधान ने कहा कि यहां फोरलेन को आर-पार करने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण करने संबंधी प्रस्ताव पारित करके जिला प्रशासन और फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी सहित राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण को भेजा है, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैहनाजट्टा के सैंकड़ों बच्चे हर रोज जान को जोखिम में डालकर सड़क पार करते हैं। उन्होंने हिमाचल सरकार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से इस मामले में तुरंत हस्तक्षेप करके लोगों को राहत पहुंचाने का आग्रह किया है।